scorecardresearch
 

माइली साइरस को पब्लिक प्लेस पर प्यार से नहीं है परहेज

माइली साइरस उन चुनिंदा पॉपुलर यूथ सेलेब्रिटी में से एक हैं जो जहां जाती हैं वहां तहलका मचा देती हैं. फिलहाल वो अपने बॉयफ्रेंड पैट्रिक श्वार्जनेगर के साथ हवाई के एक बीच पर छुटि्टयां मनाने गई हैं.

Advertisement
X
माइली साइरस अपने बॉयफ्रेंड के साथ
माइली साइरस अपने बॉयफ्रेंड के साथ

माइली साइरस उन चुनिंदा पॉपुलर यूथ सेलेब्रिटी में से एक हैं, जो जहां जाती हैं, वहां तहलका मचा देती हैं. फिलहाल वो अपने बॉयफ्रेंड पैट्रिक श्वार्जनेगर के साथ हवाई के एक बीच पर छुटि्टयां मनाने गई हैं. वैसे माइली को पब्लिक प्लेस पर प्यार का प्रदर्शन करने से कोई परहेज नहीं है.

Advertisement

ये कपल फिलहाल बीच पर सनबाथ लेते हुए छुट्टियों का लुत्फ उठा रहा है. माइली को हाल ही में काले रंग की बिकिनी पहने और पैट्रिक को शर्टलेस देखा गया. अच्छी बात ये है कि इन दोनों को ही पब्लिक के सामने अपनी करीबियां दिखाने में कोई दिक्कत नहीं है. सूत्रों के मुताबिक उन्हें बीच पर हाथ पकड़े घूमते, हंसते, एक दूसरे से छेड़छाड़ करते और किस करते देखा गया.

22 साल के ये पॉपुलर सिंगर अपने गुड लुक्स और टॉन्ड बॉडी के कारण तमाम फैन्स के दिल की धड़कन हैं. साथ ही माइली के हैंडसम बॉयफ्रेंड भी शर्टलेस होकर अपनी एब्स दिखाने में नहीं हिचकिचाते.

Advertisement
Advertisement