scorecardresearch
 

मीरा नायर की स्पोर्ट्स ड्रामा 'क्वीन ऑफ कैट्वे' का पोस्टर हुआ रिलीज

मीरा नायर की यह फिल्म यूगांडा की एक लड़की से प्रेरित है. यह फिल्म दिखाता है कैसे चेस उस लड़की की जिंदगी बदल देता है.

Advertisement
X
'क्वीन ऑफ कैट्वे' का पोस्टर
'क्वीन ऑफ कैट्वे' का पोस्टर

Advertisement

इंटरनेशनल फिल्ममेकर मीरा नायर ने अपनी फिल्म 'क्वीन ऑफ कैट्वे' का पोस्टर रिलीज किया है. फिल्म में डेविड ओयेलोवो, ऑस्कर विनर ल्युपिटा न्योंगो और न्यूकमर मदिना नलवांगा लीड रोल में हैं.

फिल्म यूगांडा की एक लड़की की सच्ची कहानी पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि चेस से कैसे एक लड़की की पूरी जिंदगी बदल जाती है. अपने परिवार और कम्यूनिटी के सपोर्ट से उसे इंटरनेशनल चेस चैंपियन बनने का अपना सपना साकार लगने लगता है.

फिल्म को  मीरा नायर ने डायरेक्ट किया है. स्क्रीनप्ले विलियम वीलर का है. फिल्म के प्रोड्यूसर्स लीडिया डीन पिल्चर और जॉन कार्ल्स और एक्जिक्यूटिव-प्रोड्यूसर ट्रो बडर हैं.

Advertisement
Advertisement