scorecardresearch
 

कोविड के लिए मीरा राजपूत ने मारा सास सुप्रिया का डायलॉग, हंसी से लोटपोट हुए फैंस

अगर आपको याद हो तो सुप्रिया पाठक ने पॉपुलर शो खिचड़ी में हंसा का किरदार निभाया था. यह हंसा के सबसे फेमस डायलॉग्स में से एक है. जब भी हंसा किसी अनजान इंसान से मिलती थी यही डायलॉग बोलकर उसे लंच पर आमंत्रित कर लेती थी. 

Advertisement
X
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, सुप्रिया पाठक
मीरा राजपूत, शाहिद कपूर, सुप्रिया पाठक

मीरा राजपूत बॉलीवुड की फेमस स्टार वाइफ्स में से एक हैं. मीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर मीरा राजपूत ने एक फनी पोस्ट शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया है. मीरा के इस नए पोस्ट का कनेक्शन उनकी सास सुप्रिया पाठक से है. अपने नए और बहुत मजेदार पोस्ट में मीरा कोरोना वायरस की हालिया सिचुएशन को लेकर बात कर रही हैं. 

Advertisement

मीरा ने मारा हंसा का डायलॉग

इस पोस्ट में मीरा राजपूत ने बताया कि आप मास्क पहनकर किसी अजनबी से कैसे मिलते हैं. मीरा ने पति शाहिद कपूर के साथ फोटो शेयर की है, जिसपर एक्ट्रेस और उनकी सास सुप्रिया पाठक का फेमस डायलॉग लिखा है. मीरा की फोटो पर लिखा है - ''जब आप किसी अजनबी से मिले हैं. हेलो हा वर खाना खा के जाना.'' इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''मैं सही में अकेली नहीं हूं.'' 

अगर आपको याद हो तो सुप्रिया पाठक ने पॉपुलर शो खिचड़ी में हंसा का किरदार निभाया था. यह हंसा के सबसे फेमस डायलॉग्स में से एक है. जब भी हंसा किसी अनजान इंसान से मिलती थी यही डायलॉग बोलकर उसे लंच पर आमंत्रित कर लेती थी. 

शाहिद के साथ किया था ग्रैविटी चैलेंज

Advertisement

बता दें कि हाल ही में शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने ग्रैविटी चैलेंज लिया था, जिसमें दोनों ने कमाल कर दिखाया था. मीरा, पति शाहिद कपूर से काफी खुश हुई थीं और उनकी तारीफ भी की थी. वीडियो में दोनों बिना हाथ का सहारा लिए अपनी बॉडी बैलेंस करते दिखे थे. मीरा ने लिखा था, ''मिस्टर कपूर हमेशा चैलेंज के लिए तैयार रहते हैं. आप काफी स्मूद ऑपरेटर हैं. कमाल कर दिया.''

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की शादी साल 2015 में हुई थी. दोनों के दो बच्चे मिशा और जैन हैं. शाहिद कपूर के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म जर्सी में नजर आने वाले हैं. यह फिल्म दिवाली 2021 को रिलीज होगी और इसका क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज संग होगा. शाहिद अपना डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं वह फैमिली मैन सीरीज की डायरेक्टर जोड़ी राज और डीके की थ्रिलर वेब सीरीज में काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement