scorecardresearch
 

मिरांडा केर ने फोटोग्राफर क्रिस कोल्‍स के लिए खिंचवायी न्‍यूड फोटो

सुपरमॉडल मिरांडा केर ने अपने करीबी दोस्त और फोटोग्राफर क्रिस कोल्‍स के लिए नग्न तस्वीर खिंचवायी है.

Advertisement
X

सुपरमॉडल मिरांडा केर ने अपने करीबी दोस्त और फोटोग्राफर क्रिस कोल्‍स के लिए नग्न तस्वीर खिंचवायी है. न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, विक्टोरियाज सीकेट्र की मॉडल हाल ही में अपने पति ऑरलैंडो ब्लूम से अलग हो गयी हैं. 30 वर्षीय आस्ट्रेलियाई सुंदरी ने कोल्‍स के लिए आकषर्क तस्वीर खिंचवायी है.

Advertisement


तस्वीर में वह एक बिस्तर पर बैठी हुयी हैं और कैमरा की तरफ मुस्कुरा कर देख रही हैं. खबरों की मानें तो कोल और केर एक दूसरे के करीब आ रहे हैं. कोल्‍स अपनी पत्‍नी फेरने से पिछले साल अलग हो गए हैं और ऑस्‍ट्रेलियन मॉडल एलेक्‍जेंड्रा ऑगस्‍टन को डेट कर रहे हैं.


हाल ही में जब केर ने जब घोषणा की कि वह अपने पति ऑरलैंडो ब्‍लूम से अलग हो रही हैं, जब कोल्‍स ने उनकी एक न्‍यूड तस्‍वीर अपलोड की थी. केर और उनके पति ऑरलैंडो दोनों कोल्‍स के बहुत अच्‍छे दोस्‍त थे. कोल ने केरी की तस्‍वीरें उसकी पुस्‍तक 'ट्रेजर योरसेल्‍फ' के लिए खींची थी. कोल्‍स ने पिछले सप्‍ताह ही केर की कुछ न्‍यूड इमेज इंस्‍ट्राग्राम में पोस्‍ट की.

Live TV

Advertisement
Advertisement