scorecardresearch
 

अंडरगार्मेंट ब्रांड के लिए मिरांडा केर का हॉट अवतार

ऑस्ट्रेलिया की सुपर मॉडल मिरांडा केर अंडरगार्मेंट शूट के लिए हमेशा से पॉपुलर रही हैं. विक्टोरिया सीक्रेट शो की कैटवॉक से लाइमलाइट में आई मिरांडा ने हाल ही में फिर से स्ट्र‍िप करके सुर्खियों में आ गई हैं.

Advertisement
X
मिरांडा केर
मिरांडा केर

ऑस्ट्रेलिया की सुपर मॉडल मिरांडा केर अंडरगार्मेंट शूट के लिए हमेशा से पॉपुलर रही हैं. विक्टोरिया सीक्रेट शो की कैटवॉक से लाइमलाइट में आई मिरांडा ने हाल ही में फिर से स्ट्र‍िप करके सुर्खियों में आ गई हैं.

Advertisement

अंडरगार्मेंट ब्रांड वंडर ब्रा के प्रचार के लिए स्ट्र‍िप करते हुए उन्होंने अपनी टॉन्ड बॉडी जमकर एक्सपोज की. 31 साल की इस मॉडल ने शूट के दौरान ब्लैक हील्स पहनकर अपने परफेक्ट एब्स के साथ पतली टांगों को बेझिझक एक्सपोज किया.


इस पूरे फोटो शूट में उन्होंने अपनी सेक्सी बॉडी और कर्व का खुलकर प्रदर्शन किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement