ऑस्ट्रेलिया की सुपर मॉडल मिरांडा केर अंडरगार्मेंट शूट के लिए हमेशा से पॉपुलर रही हैं. विक्टोरिया सीक्रेट शो की कैटवॉक से लाइमलाइट में आई मिरांडा ने हाल ही में फिर से स्ट्रिप करके सुर्खियों में आ गई हैं.
अंडरगार्मेंट ब्रांड वंडर ब्रा के प्रचार के लिए स्ट्रिप करते हुए उन्होंने अपनी टॉन्ड बॉडी जमकर एक्सपोज की. 31 साल की इस मॉडल ने शूट के दौरान ब्लैक हील्स पहनकर अपने परफेक्ट एब्स के साथ पतली टांगों को बेझिझक एक्सपोज किया.
इस पूरे फोटो शूट में उन्होंने अपनी सेक्सी बॉडी और कर्व का खुलकर प्रदर्शन किया.