scorecardresearch
 

सवालों के घेरे में Miss USA पेजेंट, 17 साल के 2 विनर्स ने किया रिजाइन, ल‍िखा- बुली किया जा रहा...

इंडियन-मेक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने पिछले साल मिस टीन यू.एस.ए. (Miss Teen USA) का टाइटल जीता था. मगर अब उन्होंने अपना ये टाइटल छोड़ दिया है. 17 साल की उमा सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये अनाउंसमेंट शेयर की.

Advertisement
X
उमा सोफिया श्रीवास्तव, नोएलिया वॉइट
उमा सोफिया श्रीवास्तव, नोएलिया वॉइट

दुनिया भर की लड़कियों के लिए ब्यूटी पेजेंट्स जीतना एक सपने की तरह रहा है. इन पेजेंट्स में जीतना, अपने साथ तमाम संभावनाएं लेकर आता है. एक बड़ी संभावना उनके एक्टिंग करियर को एक किकस्टार्ट मिलने की रहती है. ऐसे में अगर कोई लड़की बड़ा ब्यूटी पेजेंट जीते, और फिर इस टाइटल से रिजाइन कर दे, तो बात चौंकाने वाली हो जाती है. 

Advertisement

इंडियन-मेक्सिकन मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने पिछले साल मिस टीन यू.एस.ए. (Miss Teen USA) का टाइटल जीता था. मगर अब उन्होंने अपना ये टाइटल छोड़ दिया है. 17 साल की उमा सोफिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ये अनाउंसमेंट शेयर की. उन्होंने अपने नोट में लिखा कि उनकी 'पर्सनल वैल्यूज अब ऑर्गनाइजेशन की डायरेक्शन के साथ मैच नहीं कर रहीं.' मगर उमा सोफिया के रिजाइन करने के बाद मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन अब सवालों के कटघरे में आ गई है. 

उमा सोफिया श्रीवास्तव (क्रेडिट: Getty)

हाल ही में मिस यू.एस.ए. नोएलिया वॉइट ने भी अपने टाइटल से रिजाइन किया था. और इन दोनों लड़कियों का कुछ दिनों के अंदर अपने टाइटल छोड़ देना, अब पूरी दुनिया की नजरों में आ रहा है. मगर इसकी क्या वजह है, और क्यों इससे मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन पर सवाल उठ रहे हैं, आइए बताते हैं... 

Advertisement

दोनों टाइटल होल्डर्स के साथ दुर्व्यवहार का आरोप 
4 मई को मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन की एक एम्प्लॉयी क्लॉडिया मिशेल (Claudia Michelle) ने रिजाइन किया था. इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए क्लॉडिया ने बताया था कि उन्हें दो महीने से सैलरी नहीं दी गई थी, ना ही प्रॉपर स्टाफ दिया गया था. क्लॉडिया ने अपने नोट में मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन  पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि मैनेजमेंट ने टाइटल विनर्स के साथ दुर्व्यवहार किया. 

क्लॉडिया ने लिखा, 'मैं वर्कप्लेस पर किसी भी तरह के टॉक्सिक बर्ताव और बुली करने को सहने से इनकार करती हूं.' अपने नोट में क्लॉडिया ने मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए लिखा कि उन्होंने मिस यू.एस.ए. नोएलिया वॉइट और मिस टीन यू.एस.ए. उमा सोफिया श्रीवास्तव से जिस तरह बात की वो 'अनप्रोफेशनल और अनुचित' था. 

क्लॉडिया ने अपने नोट में कहा कि उन्होंने 'उमा और उनके परिवार के प्रति असम्मान खुद देखा है.' जबकि अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उन्होंने सितंबर में क्राउन जीतने वाली, 24 साल की मिस यू.एस.ए. नोएलिया की 'मेंटल हेल्थ गिरते देखी है'. 

नोएलिया को 'चुप करा दिया गया'?
मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा रहीं क्लॉडिया का इस तरह रिजाइन करना विवादित मुद्दा बन गया. उनके रिजाइन करने के बाद मिस यू.एस.ए. चुनी गईं नोएलिया वॉइट ने भी, 6 मई को सोशल मीडिया पर अपना टाइटल छोड़ने की अनाउंसमेंट शेयर कर दी. 

Advertisement

नोएलिया ने अपने नोट में लिखा, 'कभी भी अपने फिजिकल और मेंटल स्वास्थ्य के साथ समझौता मत कीजिए. हमारी हेल्थ ही हमारी वेल्थ है.' नोएलिया ने दुनिया भर की लड़कियों के नाम मैसेज देते हुए लिखा कि वो उन्हें 'अपने फैसलों पर अडिग रहने, अपनी मेंटल हेल्थ को ऊपर रखने, अपने लिए और दूसरों केलिए आवाज उठाने और अनिश्चितता के बावजूद भविष्य से न डरने के लिए इंस्पायर करना चाहती हैं.' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Noelia Voigt (@noeliavoigt)

नोएलिया के नोट पर रियेक्ट करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा कि ऐसा लगता है उनकी आवाज दबाई जा रही है. एक यूजर ने लिखा, 'इनके हर सेंटेंस की स्टार्टिंग का पहला अक्षर कह रहा है कि 'मुझे दबा दिया गया है.' 

एक हफ्ते के अंदर उमा ने भी दिया रिजाइन 
मिस टीन यू.एस.ए. उमा सोफिया श्रीवास्तव ने, क्लॉडिया के रिजाइन के एक हफ्ते के अंदर ही रिजाइन किया. एक के बाद एक हुए इन तीन रेजिग्नेशन ने मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. उमा का अपने नोट में ये कहना कि 'उनके विचार अब ऑर्गनाइजेशन के विचारों के साथ मैच नहीं करते' लोगों को इशारा दे रहा है कि मिस यू.एस.ए. ऑर्गनाइजेशन की फंक्शनिंग में कुछ बड़ी गड़बड़ है. 

उमा सोफिया श्रीवास्तव की इंस्टाग्राम पोस्ट (क्रेडिट: इंस्टाग्राम)

पहले भी विवादों में रहा है मिस यू.एस.ए.
मीडिया रिपोर्ट्स खंगालें तो मिस यू.एस.ए. कॉन्टेस्ट पर पिछले कुछ सालों में बड़े आरोप लगते रहे हैं. इस ऑर्गनाइजेशन पर कुछ कंटेस्टेंट्स को फेवर करने का आरोप भी लगा है. ऑर्गनाइजेशन ने इन आरोपों को तो 'निराधार' कहा मगर मिस यू.एस.ए की प्रेजिडेंट पूर्व टाइटल होल्डर क्रिस्टल स्टीवर्ट ने रिजाइन कर दिया था. ऑर्गनाइजेशन के वाईस-प्रेजिडेंट रहे उनके पति मैक्स भी तब चलते बने, जब कई पूर्व कंटेस्टेंट्स ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए. 

Advertisement

नोएलिया वॉइट का रेजिग्नेशन, मिस यू.एस.ए. के इतिहास में पहली ऐसी घटना ने जब किसी टाइटलहोल्डर ने, मिस यूनिवर्स चुने जाने के अलावा किसी अन्य कारण से अपना टाइटल सरेंडर किया है. इससे पहले, 2019 में मिस यू.एस.ए. बनीं चेस्ली क्रिस्ट (Cheslie Kryst) ने 2022 में आत्महत्या कर ली थी. उनकी मौत के बाद उनकी किताब पब्लिश हुई जिसके कुछ हिस्से पीपल मैगजीन ने छापे थे. चेस्ली ने लिखा था कि टाइटल जीतने के बाद हुए ऑनलाइन अब्यूज के बाद, उनके अंदर 'लंबे समय से रहीं इनसिक्योरिटीज फिर से सामने आने लगी थीं.' 

Live TV

Advertisement
Advertisement