scorecardresearch
 

एक्शन का तांडव दिखाते हुए टॉम क्रूज की हुई मौत

धड़कनें थम जाएंगी, सांसें अटक जाएंगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जब आप अपने पसंदीदा जासूस ईथन हंट (टॉम क्रूज) को 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के आगामी भाग 'रोग नेशन' में एक्शन सीन करते देखेंगे.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज

धड़कनें थम जाएंगी, सांसें अटक जाएंगी और रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जब आप अपने पसंदीदा जासूस ईथन हंट (टॉम क्रूज) को 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म सीरीज के आगामी भाग 'रोग नेशन' में एक्शन सीन करते देखेंगे. ईथन हंट के चाहने वालों को सबसे बड़ा झटका तब लगेगा जब वो उन्हें दबाव वाले 70,000 गैलन पानी में कूदते देखेंगे और यहीं हो जाएगी ईथन हंट की मौत.

Advertisement

अपने एक्शन सीन्स के लिए फेमस 'मिशन इम्पॉसिबल सीरीज' का यह अगला भाग आपको नाखून चबाने पर मजबूर कर देगा. 'मिशन इम्पॉसिबल 5 (रोग नेशन)' के लॉन्च हुए पहले ट्रेलर में ही टॉम क्रूज को एक उड़ते प्लेन से लटकते दिखाया है. इसके अलावा फिल्म में उन्हें अंडरवाटर शूट में भी अपनी जिंदगी से खेलते दिखाया है.

इसके अलावा सड़क पर और सीढ़ियों पर बेतहाशा कार भगाना, मोटरसाइकिल पर विलेन का पीछा करना और बिल्डिंगों से छलांगें लगाना तो टॉम क्रूज के लिए अब आम बात हो चुकी है.

लेकिन इस लेटेस्ट पार्ट में टॉम क्रूज का किया हुआ ऐरोप्लेने वाला स्टंट और पानी में कूदने वाला एक्शन अब तक का सबसे खतरनाक और रोंगटे खड़े कर देने वाला सीन है. मिशन इम्पॉसिबल सीरीज 1996 में शुरु हुई थी. इसका लेटेस्ट पार्ट 'मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन' इसी 31 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement