scorecardresearch
 

Kim Kardashian बनने के लिए मॉडल ने खर्च किए 4 करोड़, 12 साल में करवाईं 40 सर्जरी

29 वर्षीय मॉडल जेन‍िफर ने किम कर्दाश‍ियां जैसा बनने के लिए 12 साल के अंदर लगभग 40 कॉस्मेट‍िक सर्जरी करवाईं. लेक‍िन बाद में उन्हें एहसास हुआ क‍ि उनका यह सुख स‍िर्फ बाहरी तौर पर है. उन्हें अंदर से इसकी खुशी नहीं है. इसके बाद जेन‍िफर ने अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा पैसे खर्च किए.

Advertisement
X
क‍िम कर्दाश‍ियां-जेन‍िफर पैंपलोना
क‍िम कर्दाश‍ियां-जेन‍िफर पैंपलोना

Versace मॉडल जेन‍िफर पैंपलोना (Jennifer Pamplona) पर किम कर्दाश‍ियां जैसा बनने का ऐसा नशा चढ़ा था क‍ि उन्होंने इसमें करोड़ों रुपये फूंक डाले. लेक‍िन अब जेन‍िफर को वापस अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा जेब ढीली करनी पड़ रही है. जेन‍िफर ने आख‍िर ऐसा क्यों किया आइए जानते हैं. 

Advertisement

12 साल में 40 सर्जरी

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताब‍िक 29 वर्षीय मॉडल जेन‍िफर ने किम कर्दाश‍ियां जैसा बनने के लिए 12 साल के अंदर लगभग 40 कॉस्मेट‍िक सर्जरी करवाईं. लेक‍िन बाद में उन्हें एहसास हुआ क‍ि उनका यह सुख स‍िर्फ बाहरी तौर पर है. उन्हें अंदर से इसकी खुशी नहीं है. इसके बाद जेन‍िफर ने अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए दोबारा पैसे खर्च किए. 

Caters संग बातचीत में जेन‍िफर कहती हैं- 'लोग मुझे कर्दाश‍ियां कहते थे और फिर ये मुझे परेशान करने लगा. मैंने पढ़ाई की, काम किया और एक ब‍िजनेसवुमन थी. मेरी पर्सनल लाइफ में मेरे पास बहुत सारी उपलब्ध‍ियां थी, पर मुझे सिर्फ इस वजह से पहचाना जाता था क्योंक‍ि मैं कर्दाश‍ियां की तरह दिखती थी.'

कर्दाश‍ियां बनने के लिए खर्च किए 4 करोड़ 

जेन‍िफर ने 17 साल की उम्र में पहली सर्जरी करवाई थी. उस वक्त किम कर्दाश‍ियां स्टारडम की ओर बढ़ रही थीं. यह देखते हुए जेन‍िफर ने खुद को वैसा बनाने के लिए जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाएं की जिससे वे किम की तरह दिख सकें. तीन राइनोप्लास्टी, बॉडी के बॉटम पार्ट में आठ ऑपरेशन, बट इम्प्लांट, फैट इंजेक्शंस समेत 40 ब्यूटी ट्रीटमेंट्स. इन सभी सर्जरीज के लिए जेन‍िफर ने 600K डॉलर्स (भारतीय करेंसी के मुताब‍िक 4,77,51,900 रुपये) खर्च किए.

Advertisement

इतनी जल्दी इतना बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने के बाद उन्हें इंटरनेशनल अटेंशन मिलने लगा. इंस्टाग्राम पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में हो गई पर इन सबके बावजूद उन्हें खुश‍ी नहीं मिल पाई. इसपर जेन‍िफर ने आगे कहा- 'मैंने खुद को सर्जरी से एड‍िक्टेड पाया और मैं खुश नहीं थी. मैं अपने चेहरे में फिलर डाल रही थी. वो एक एड‍िक्शन था और मैं सर्जरी साइक‍िल में कैद हो गई थी जिसके बदले मुझे शोहरत और दौलत मिली. मैं हर चीज से अपना कंट्रोल खो चुकी थी. मैं बहुत मुश्क‍िल समय से गुजरी चुकी हूं.'

वापस अपना असली चेहरा पाने के लिए फिर लिया सर्जरी का सहारा 

जेन‍िफर ने ये भी खुलासा क‍िया क‍ि वे कई सालों तक दुखी थी, और बाद में जेन‍िफर को पता चला क‍ि उन्हें बॉडी dysmorphia है और वे अपनी प्राकृत‍िक अपीयरेंस में वापस जाना चाहती हैं. फिर उन्होंने इस्तानबुल में एक फिज‍िश‍ियल से संपर्क किया. वे कहती हैं- 'मैंने फेस और नेक लिफ्ट, चेहरे से चर्बी, कैट आई सजर्री, लिप लिफ्ट और नोज जॉब सब एक साथ करवाए. मैं जिस तरह ऑपरेशन रूम में गई थी, उससे कहीं अलग होकर वापस बाहर आई.' दोबारा से अपने पुराने अपीयरेंस में आने के लिए जेन‍िफर को 120K (इंड‍ियन करेंसी के अनुसार 95,49,846 रुपये) डॉलर्स देने पड़े. 

Advertisement

इस डिट्रांज‍िशन प्रक्र‍िया में जेन‍िफर में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने बताया क‍ि उनके गालों से तीन दिन तक खून निकलता रहा. फिलहाल वे ठीक हैं पर सूजन और जख्त अभी भी उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं. जेन‍िफर अपने पुराने लुक से खुश हैं. वे कहती हैं- 'अभी जो सबसे अच्छा लगता है वो ये क‍ि मुझे अब खुद से और लड़ने की जरूरत नहीं है. मैं अब वो हूं जो मैं बनना चाहती थी और अब मैं जिंदगी का मतलब समझती हूं.' 

अपने ट्रांज‍िशन के बाद अब जेन‍िफर 'एड‍िक्शन' नाम की डॉक्यूमेंट्री पर काम कर रही हैं जिसमें ऑपरेशंस के जोख‍िम बयां किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने Body dysmorphia से लड़ रहे लोगों की मदद के लिए ब्राजील के एक फिज‍िश‍ियन के साथ कोलाबोरेट किया है. 
 

 

Advertisement
Advertisement