हॉलीवुड ने साल 2014 में अपने फैन्स को जमकर एंटरटेन करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. चाहे एक युवक की अनोखी कहानी हो या फूड ट्रक शुरू करने वाले एक रसोइए की, जो अपने परिवार के साथ रिश्तों को विषाद से भर देता है, हॉलीवुड ने जमकर दर्शकों को प्रेरित किया है और साथ ही उन्हें एंटरटेन भी किया है. आइए जानते हैं इस साल कौन सी हॉलीवुड फिल्में दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब साबित हुईं.
'ब्यॉयहुड' : 11 सालों में बनी यह फिल्म मानवीय भावनाओं और घटनाओं को एक लड़के की आंखों से बेहद संजीदा ढंग से पेश करता है. फिल्ममेकर रिचर्ड लिंकालेटर ने जिस तरह से इस फिल्म को फिल्माया है, वैसा शायद ही पहले कभी किसी ने नहीं देखा होगा, क्योंकि यह फिल्म एक मास्टरपीस की तरह है, जो दोबारा कभी नहीं बन सकती.
'डॉन ऑफ द प्लैनेट ऑफ द ऐप्स' : यह फिल्म हमें इस बात का अहसास दिलाती है कि हॉलीवुड की एक एंटरटेनिंग फिल्म के लिए हमेशा मारधाड़, तबाही और जबरदस्त ऐक्शन की जरूरत नहीं होती. यह फिल्म लंगूर तथा इंसान के बीच एक शांत रिश्ते के बारे में दिल को छू लेनेवाली कहानी है.
'द फॉल्ट इन आर्स स्टार्स' : इस फिल्म के एक-एक मिनट में गजब का रोमांच छिपा है. यह रोमांटिक कहानी कॉमेडी और बेहतरीन तर्कों से भरपूर है.
'गॉन गर्ल' : फिल्म निर्माता डेविड फिंचर की अगर यह सबसे बेहतरीन फिल्म नहीं है, तो सबसे खराब भी नहीं. गिलियन फ्लिन के उपन्यास पर आधारित यह फिल्म एक खराब शादीशुदा जिंदगी की कहानी पर फिल्माई गई है.
'बिग हीरो 6' : यह भले ही एनिमेशन फिल्म है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता. इसकी कहानी एक रोबोट के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके सीने में दिल है.
'इंटरस्टीलर' : पहली नजर में यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी. इसे देखने के लिए आपके पास संयम होना जरूरी है.
'द बाबाडुक' : यह एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसका जेनिफर केंट ने जबरदस्त डायरेक्शन किया है.
इसके अलावा, 'एज ऑफ टुमॉरो', 'द ग्रैंड बूडापेस्ट होटल' तथा 'नाइट क्राउलर' भी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.
- इनपुट IANS