रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां उन हस्तियों की फेहरिस्त में शीर्ष पर हैं, जिनके साथ लोग यौन संबंध बनाना चाहते हैं.
वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, स्लीप क्यूपिड ने दुनिया भर के 6,000 लोगों पर सर्वेक्षण किया और उनसे इससे जुड़ा सवाल पूछा. इसमें अमेरिका में सर्वाधिक लोगों ने किम के साथ यौन संबंध बनाने की इच्छा जाहिर की.
36 वर्षीया किम ने अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन और मिला कुनिस को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. ब्रिटेन में हालांकि यह नतीजे अलग रहे. यहां प्रिंस विलियम की पत्नी और कैंब्रिज की रानी केट मिडल्टन शीर्ष पर रहीं.
उनके बाद अभिनेत्री एम्मा वॉट्सन और मॉडल-अभिनेत्री केली ब्रूक को क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान मिला.