मॉडल और टीवी हस्ती केटी प्राइस की तरह दिखने के लिए मां-बेटी की एक जोड़ी ने सर्जरी में 56,000 पाउंड खर्च कर दिए. मां-बेटी ने केटी जैसा दिखने के लिए सर्जरी और ब्यूटी ट्रीटमेंट में बड़ी रकम खर्च कर डाली.
38 साल की जॉर्जीना क्लार्क और उनकी 20 साल की बेटी कायला मॉरिस चेहरे और शरीर में बदलाव कराकर अपनी पसंदीदा हस्ती केटी प्राइस जैसी लगना चाहती थीं, जिसके लिए उन्हें बड़ी रकम खर्च करनी पड़ी.
एक वेबसाइट के मुताबिक कायला ने बताया, 'मेरी मां मेरी पक्की सहेली हैं और प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद तो हमारा रिश्ता और मजबूत हो गया है,. जैसे-जैसे हमने सर्जरी का एक-एक लेवल पार किया हमने खुद को और ज्यादा केटी से मिलता-जुलता पाया.'
कायला एक पेशेवर स्ट्रिपर हैं और इसी पेशे से कमाए रुपयों से उसने अपनी मां और खुद की सर्जरी का खर्च उठाया. कायला 17 साल की उम्र से स्ट्रिपिंग के पेशे में हैं.
इनपुट: IANS