scorecardresearch
 

भारत में मदर्स डे से पहले रिलीज होगी गैरी मार्शल की फिल्म 'मदर्स डे'

गैरी मार्शल की आने वाली फिल्म 'मदर्स डे' भारत में 29 अप्रैल को रिलीज होगी, जबकि मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा.

Advertisement
X
'मदर्स डे'
'मदर्स डे'

Advertisement

गैरी मार्शल की आने वाली फिल्म 'मदर्स डे' भारत में 29 अप्रैल को रिलीज होगी, जबकि मदर्स डे 8 मई को मनाया जाएगा. 'प्रीटी वुमन', 'रेजिंग हेलन', 'द प्रिंसेस डायरीज' और 'वैलेंटाइन्स डे' जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने मार्शल सभी के जीवन में महिलाओं को जरूरी मानते हैं.

यह फिल्म तीन मां की कहानी पर आधारित है, इसमें कई तरह के लोगों की भावनाओं और रिश्तों की जटिलताओं को दिखाया गया है. साथ ही इस फिल्म की भारत में मार्केटिंग पीवीआर पिक्चर्स की ओर से किया जा रहा है.

इस फिल्म में मां की जीवन में क्या भूमिका होती है इस बात की बहुत ही गहराई से दिखाया गया है. उम्मीद है कि मदर्स डे से पहले रिलीज हो रही इस फिल्म को मां पर बनी दूसरी फिल्मों जैसा ही अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.

Advertisement
Advertisement