एक्ट्रेस और फिल्म मेकर एंजेलिना जोली का कहना है कि उनके बच्चे उन्हें अजीब मानते हैं और उनका मजाक उड़ाना पसंद करते हैं.
एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, करियर के मामले में पेशेवर रूख अपनाने वाली जोली ने कहा कि जब वह अपने घर पर होती हैं तो ब्रैड पिट और उनके बच्चे मेडोक्स (14 साल), पैक्स (11 साल), जाहरा (10 साल), शिलोह (9 साल) और नॉक्स और विवियन (7 साल) उनके व्यक्तित्व का एक दूसरा ही पहलू देखते हैं. उन्होंने कहा, वे सोचते हैं कि मैं अजीब हूं. ठीक है, वे ऐसा सोच सकते हैं. मेडोक्स मेरे साथ कई बार लिखने के बारे में बात करता है जैसे कि वह सोचता ही नहीं हो कि मैं इसमें बेहद खराब हूं. विवियन इस बात से बेहद खुश हैं कि एक पांडा फिल्म में मैं बाघ हूं. जोली ने कहा, 'लेकिन वह एक छोटी सी बच्ची है- वह बहुत प्यारी हैं मेरा मतलब है, कई बार मैं बिल्कुल शांत हो सकती हूं लेकिन वे मुझसे उलझना चाहते हैं. वे मेरा मजाक बनाना चाहते हैं.
इनपुट: PTI