अपने बैंगर्ज स्टेज शो के दौरान माइली साइरस छोटे और उत्तेजक कपड़े पहनकर स्टेज पर आती हैं तो उनके प्रशंसक पागल हो जाते हैं. अब माइली ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है. उनके प्रशंसक खुश हो सकते हैं और आलोचकों को भी इसमें कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि माइली इस मैगजीन कवर पर न्यूड नजर आएंगी.
21 वर्षीय माइली साइरस ने वी मैगजीन के 91वें इश्यू के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया है. वी ने इस इश्यू को ‘रिबेल इश्यू’ का नाम दिया है. चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर कार्ल लैगरफेल्ड ने माइली की ये उत्तेजक तस्वीरें ली हैं.
एक तस्वीर में तो माइली ने कुछ भी नहीं पहना है, उन्होंने सिर्फ एडिडास के लेग गार्ड को अपनी जांघों तक बांधा हुआ है. एक तस्वीर में उनहोंने शानदार सफेद फर का कोट पहना हुआ है, जिसमें उनका एक हाथ उनके कूल्हे पर है और दूसरे हाथ से उन्होंने कोट को पकड़ा हुआ है.
एक अन्य तस्वीर में माइली पूरी तरह से न्यूड होकर लेटी हुई हैं, जबकि पैरों की पोजिशन ने उनके प्राइवेट पार्ट को ढका हुआ है और छोटे-छोटे स्माइली का इस्तेमाल उनके ऊपरी शरीर को ढकने के लिए इस्तेमाल किया गया है.