मंगलवार को ही हॉलीवुड रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां को लंदन में आयोजित ‘जी क्यू’ मैन ऑफ द ईयर कार्यक्रम में वुमन ऑफ द ईयर चुना गया, जिसमें उनकी ड्रेस खूब चर्चा में रही. लेकिन किम हमेशा सुर्खियों में रहना जानती हैं और वे यह भी जानती हैं कि पॉजिटिव हो या नेगेटिव पब्लिसिटी तो पब्लिसिटी होती है.
शायद इसलिए इसके तीसरे ही दिन शुक्रवार सुबह उनकी न्यूड तस्वीरें चर्चा का विषय बन गईं. दरअसल किम ने ब्रिटिश मैगजीन ‘जी क्यू’ के नए अंक के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया है. किम ने यह न्यूड फोटो शूट इस मैगजीन के कवर पेज के लिए करवाया है. 33 साल की अभिनेत्री ने इस फोटोशूट में अपने खूबसूरत और आकर्षक फिगर की खूब नुमाइश की है.
खुले बालों में सेडक्टिव पोज दे रही किम काफी आकर्षक लग रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, मैगजीन का डिजिटल अंक ऑनलाइन होते ही किम की कामुक तस्वीरें आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.