ग्रैमी पुरस्कार विजेता गायिका नटाली मारिया कोल का निधन हो गया. वह नौ बार ग्रैमी पुरस्कार जीत चुकी हैं. स्थानीय मीडिया ने उनके निधन के बारे में बताया.
नटाली कोल (65) ने अपने पिता नैट किंग कोल के नक्शेकदम पर चलते हुए संगीत के क्षेत्र में कदम रखा. कोल का पिछले तीन महीनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं था, जिस वजह से उन्हें अपने कई कंसर्ट रद्द करने पड़े थे.
गीतकार और गायिका कोल ने विश्व को कई बेहतरीन गीतों की सौगात दी, जिनमें 'दिस विल बी' और 'अनफोरगेटेबल' शामिल हैं. नटाली मारिया कोल गीतकार और गायिका होने के साथ ही बहुत अच्छी पर पफॉर्मर भी थीं.