scorecardresearch
 

Netflix ने रोकी Will Smith की नई फिल्म Fast and Loose, ऑस्कर विवाद के बाद हुए नुकसान

विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 के स्टेज पर मुक्का मारा था. ऐसा उन्होंने क्रिस के उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाने के बाद किया था. अब ये मुक्का विल स्मिथ पर ही भारी पड़ रहा है.

Advertisement
X
क्रिस रॉक और विल स्मिथ
क्रिस रॉक और विल स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुश्किल में विल स्मिथ
  • नेटफ्लिक्स ने रोकी फिल्म
  • क्रिस रॉक को मारा था थप्पड़

विल स्मिथ (Will Smith) को ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के मंच पर क्रिस रॉक पर हाथ उठाना काफी भारी पड़ रहा है. दुनियाभर में उनकी निंदा होने के साथ-साथ विल स्मिथ के करियर को भी इसके नुकसान होने शुरू हो गए हैं. विल स्मिथ को अगली बार नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म फास्ट एंड लूज (Fast and Loose) में देखा जाने वाला था. अब इस फिल्म के रुकने की खबर आई है. 

Advertisement

विल स्मिथ की फिल्म रुकी

विल स्मिथ ने कॉमेडियन क्रिस रॉक को ऑस्कर 2022 के स्टेज पर मुक्का मारा था. ऐसा उन्होंने क्रिस के उनकी पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाने के बाद किया था. क्रिस ने जेडा के गंजेपन को फिल्म G.I. Jane से जोड़ते हुए जोक मारा था. यह बात जेडा और विल स्मिथ को पसंद नहीं आई थी. ऐसे में विल स्मिथ ने बीच शो में स्टेज पर जाकर क्रिस रॉक को मुक्का रसीद दिया था. इसका असर अब विल के काम पर भी पड़ने लगा है. 

KGF Chapter 2: रिलीज से पहले यूके में छाई Yash-Sanjay Dutt की फिल्म, बना डाला ये रिकॉर्ड

खबर है कि नेटफ्लिक्स ने विल स्मिथ की फिल्म फास्ट एंड लूज पर काम रोक दिया है. वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर सेरेमनी से दो हफ्ते पहले इस फिल्म के डायरेक्टर David Leitch ने प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था. डेविड ने विल स्मिथ की फिल्म को छोड़ रायन गॉस्लिंग की फिल्म फॉल गाय बनाने के लिए यूनिवर्सल पिक्चर्स से हाथ मिला लिया था. अब नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को छोड़ दिया है. अभी यह बात साफ नहीं है कि नेटफ्लिक्स फिल्म फास्ट एंड लूज पर काम दोबारा शुरू करेगा या इस फिल्म के लीड एक्टर को बदला जाएगा. 

Advertisement

Bharti Singh Baby Delivery: खुशखबरी! कॉमेडियन भारती सिंह बनी मां, बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमे फैंस

क्रिस रॉक को मुक्का मारने के अगले दिन विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर माफीनामा शेयर किया था. इसमें उन्होंने क्रिस के साथ-साथ अकैडेमी और दर्शकों से भी माफी मांगी थी. उन्होंने माना था कि उन्हें क्रिस पर हाथ नहीं उठाना चाहिए था. ऑस्कर 2022 के प्रोड्यूसर विल पैकर ने बताया था कि क्रिस ने विल स्मिथ को गिरफ्तार होने से बचाया था. ऑस्कर में पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई थी, लेकिन क्रिस रॉक ने विल स्मिथ पर कार्यवाही से मना कर दिया था. इसके कुछ दिन विल स्मिथ ने अकैडेमी से अपना नाम भी वापस ले लिया था. जेडा के गंजेपन की बात करें तो वह Alopecia की बीमारी से जूझ रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement