scorecardresearch
 

1 साल में बना चार बच्चों का बाप, अब नसबंदी कराना चाहता है ये हॉलीवुड एक्टर

इस साल की शरूआत में निक ने ऐलान किया था कि वह अपने आठवें बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. वहीं अक्टूबर 2021 में उन्होंने कहा था कि वह साल 2022 तक ब्रह्मचारी बने रहने की कोशिश करेंगे. यह फैसला उन्होंने एक साल में तीन अलग-अलग महिलाओं के साथ चार बच्चे पैदा करने के बाद लिया था. 

Advertisement
X
निक कैनन
निक कैनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सालभर के अंदर निक को हुए इतने बच्चे 
  • लिया था ब्रह्मचारी बनने का फैसला
  • अब करवाने जा रहे ऑपरेशन

हॉलीवुड एक्टर निक कैनन एक बार चर्चा का विषय बने हुए हैं. अपने बच्चों को लेकर निक के चर्चे होते रहते हैं. अब उन्होंने फैसला किया है कि वह आगे और बच्चे पैदा नहीं करेंगे. निक कैनन ने खुलासा किया है कि वह नसबंदी करवाने के बारे में सोच रहे हैं. 

Advertisement

सालभर के अंदर निक को हुए इतने बच्चे 

इस साल की शरूआत में निक ने ऐलान किया था कि वह अपने आठवें बच्चे के पिता बनने जा रहे हैं. वहीं अक्टूबर 2021 में उन्होंने कहा था कि वह साल 2022 तक ब्रह्मचारी बने रहने की कोशिश करेंगे. यह फैसला उन्होंने एक साल में तीन अलग-अलग महिलाओं के साथ चार बच्चे पैदा करने के बाद लिया था. 

दिसंबर 2020 से जून 2021 के बीच निक कैनन ने मॉडल Alyssa Scott के साथ एक बेटे, DJ Abby De La Rosa के साथ जुड़वां बच्चे और मॉडल Brittany Bell के साथ एक बेटी का स्वागत किया था. इससे पहले निक और ब्रिटनी बेल के पास एक बेटी थी. साथ ही निक फेमस सिंगर Mariah Carey के जुड़वां बच्चों के पिता भी हैं. 

क्या है Johnny Depp की एक्स वाइफ Amber Heard का Elon Musk से रिश्ता? लिफ्ट में रोमांस का क्ल‍िप वायरल

Advertisement

जनवरी 2022 में निक कैनन ने ऐलान किया था कि वह अपने आठवें बच्चे का स्वागत जल्द करेंगे. यह बच्चा उन्हें मॉडल Bri Tiesi से होने वाला है. निक को इस बच्चे के आने के बारे में अपने ब्रह्मचारी होने के ऐलान से पहले पता चला गया था. जनवरी 2022 में ही निक कैनन ने अपने बेटे Zen को खोया था. मॉडल Alyssa Scott के साथ हुआ निक का बेटा 5 महीने का था और ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था. 

Cannes में Aishwarya Rai ने तोड़ी उम्मीदें! मेकअप पर उठे सवाल, ट्रोल्स ने कहा- बोटोक्स ज्यादा हो गया

Vasectomy के बारे में बोले निक

अपनी नसबंदी के बारे में बात करते हुए निक कैनन ने ई न्यूज के शो डेली पॉप पर कहा कि उनके पास अभी जितने बच्चे हैं, वह उनपर फोकस करना चाहते हैं. ना कि और बच्चे पैदा करने चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि यह सब मैंने किया है. लेकिन ऐसा ही होता है जब आपको बच्चों के रूप में अशीर्वाद मिलता है. और जैसा कि सभी को पता है मैं बहुत चीजों से गुजरा हूं. मैंने अपने बच्चों में सुख और शांति पाई है. जिंदगी का मकसद पाया है. तो मैं अब और बच्चे नहीं चाहता.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं पहले से अपनी नसबंदी कंसल्टेशन करवा आया हूं. मैं धरती को पूरी तरह बच्चों से नहीं भरना चाहता. लेकिन मैं अभी मेरे पास जितने बच्चे हैं उनका ख्याल रखने और प्यार करने पर फोकस कर रहा हूं.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement