इन दिनों प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. खासकर जब से प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम चेंज किया है. इसके बाद प्रियंका-निक के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ा और बातें बनने लग गईं. हालांकि, बाद में दोनों की कई सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुईं, जिससे पता चला कि तलाक की खबरें सिर्फ अफवाह हैं. प्रियंका और निक की जोड़ी कल भी साथ थी और अब भी साथ है. हाल ही में निक जोनस का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है, जिसमें में वो अपने डर को लेकर बात कर रहे हैं.
निक जोनस को है किस बात का डर
निक जोनस इन दिनों जोनस ब्रदर्स पर बनी मिनी सीरीज को लेकर चर्चा में हैं. कुछ समय पहले ही सीरीज का पहला एपिसोड भी रिलीज कर दिया गया है. निक जोनस के एक फैन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जोनस ब्रदर्स पर बनी सीरीज का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में निक जोनस अपनी वाइफ प्रियंका चोपड़ा के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में निक जोनस अपनी फैमिली और रिश्तों को लेकर लगने वाले डर का जिक्र किया है.
Virat-Anushka Anniversary: विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को कभी नहीं किया प्रपोज, जानते हैं क्यों?
वीडियो में निक जोनस अपने दिल की बात कहते हुए दिख रहे हैं. निक कहते हैं कि 'मुझे डर लगता है कि मैं एक अच्छा हसबैंड, बेटा और भाई नहीं हूं.' आगे निक बताते हैं कि उनकी जिंदगी में उनकी फैमिली से बढ़ कर कुछ नहीं है. वो कहते हैं कि 'मेरे लिये मेरा परिवार सबसे महत्वपूर्ण है. मेरे लिये जरूरी है कि मैं उन्हें कैसे ट्रीट करता हूं. कैसे उनके लिये अपना लव और रिस्पेक्ट दिखाता हूं.' आगे बात करते हुए निक कहते हैं कि हम सभी का प्यार देने और पाने का अपना-अपना तरीका है.
अमिताभ बच्चन ने Virat Kohli से की अपने इंस्टा फॉलोअर्स की तुलना, बताया किस बात का है दुख
वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया था वीडियो
1 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट की थी. शादी के तीन साल पूरे होने पर दोनों ने कैंडल लाइट डिनर करके खुशियों का जश्न मनाया था. कपल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो दोनों टेबल पर बैठे मुस्कुराते दिखाई दे रहे थे. प्रियंका निक को इस तरह हंसते-एंजॉय करते देख उनके फैंस भी काफी खुश हुए थे और सबने दोनों के लिये प्यारे-प्यारे कमेंट भी किये थे.
वहीं अगर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के फ्रंट की बात करें, तो प्रियंका इन दिनों यूके में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं.