scorecardresearch
 

जब निक जोनस का हुआ एक्सीडेंट, प्रियंका चोपड़ा को सिंगर के इस भाई ने दी थी खबर, जानें क्यों

जब यह एक्सीडेंट हुआ तब प्रियंका पति के पास नहीं थीं. ऐसे में निक जोनस ने अपने बड़े भाई केविन जोनस को प्रियंका चोपड़ा तक इस खबर को पहुंचाने का जिम्मा दिया था. अब निक ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस
प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस

प्रियंका चोपड़ा के पति और सिंगर निक जोनस का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया था. निक जोनस Olympic Dreams Featuring Jonas Brothers नाम के शो के सेट पर बाइक से गिर गए थे और उनकी पसली टूट गई थी. हालांकि जब यह एक्सीडेंट हुआ तब प्रियंका पति के पास नहीं थीं. ऐसे में निक जोनस ने अपने बड़े भाई केविन जोनस को प्रियंका चोपड़ा तक इस खबर को पहुंचाने का जिम्मा दिया था. अब निक ने एक टॉक शो में खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. 

Advertisement

निक जोनस के भाई ने दी थी प्रियंका को खबर

फेमस टॉक शो The Late Late Show With James Corden में निक ने होस्ट जेम्स कॉर्डेन को बताया, 'यह बहुत-सी चीजों का टेस्ट था. लेकीन मुझे लगता है कि सबसे बड़ी चीज होती है. तो मेरे पास जो और केविन दोनों की चॉइस थी. मुश्किल की घड़ी में आप अपनी पत्नी को कॉल करने के लिए किस भाई को फोन देंगे? मैंने केविन को इसका जिम्मा दिया. ये बात काफी हद तक साफ है कि मैंने ऐसा क्यों किया.'

अपने एक्सिंडेंट की डिटेल शेयर करते हुए निक जोनस ने कहा, 'तो हालत ये थी कि मैं वहां था और मेडिकल टीम मुझे संभाल रही थी. मुझे एम्बुलेंस में डालने की तैयारी चल रही थी और जाहिर है कि मुझे प्रियंका, मेरी पत्नी को इस हादसे के बारे में बताने के लिए कॉल करना ही था. लेकिन साफ तौर पर मैं उस हालत में नहीं था कि मैं खुद कॉल करके उनसे बात कर सकूं.'

Advertisement

किश्वर मर्चंट का खुलासा- हीरो के साथ बितानी पड़ेगी रात, फिल्म के लिए रखी गई शर्त

निक के एक्सीडेंट पर भाई केविन का कैसा था रिएक्शन?

निक के बड़े भाई केविन जोनस ने सिंगर के एक्सिंडेंट पर कैसे रिएक्ट किया था, इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं बहुत शांत था. मुझे लगता है कि जब आप एक पिता होते हैं तो यह आदत आपके अंदर बन जाती है, क्योंकि आप अपने बच्चों को हमेशा गिरते हुए देखते रहते हैं. हां, लेकिन बच्चे अपनी बाइक पर गिरते हैं, यह पल तो बहुत बड़ी बात थी. लेकिन ऐसी हालत में अगर आप घबरा जाएंगे तो फिर घायल इंसान भी घबरा जाएगा. तो मैं पूरी तरह से शांत रहने की कोशिश कर रहा था.'

इस बीच निक ने दूसरे भाई जो जोनस ने केविन से कहा, 'तुमने निक को कहा था - उठकर थोड़ा चल लो, तुम ठीक हो जाओगे.' इसके बाद निक ने मजाक में कहा, 'और मेरे अंदर केविन की पांच साल की बेटी जितनी इमोशनल मैच्योरिटी है.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NICK JONɅS (@nickjonas)

Sunflower Trailer: मर्डर मिस्ट्री के बीच हैं फंसे सुनील ग्रोवर, कॉमेडी थ्रिलर सीरीज में आएंगे नजर

किस कारण हुआ था निक का एक्सीडेंट?

निक ने इस बातचीत में यह भी बताया कि आखिर उनका एक्सिंडेंट हुआ कैसे थे. निक ने कहा, 'बाइक में कचरा या कुछ फंस गया था, जिसकी वजह से मैं बस गिर गया. मेरी पसली में फ्रैक्चर आया और गिरने से कुछ चोट और खरोंच आई, लेकिन मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं. मुझे लगता है कि ये जितना हुआ उससे बुरा हो सकता था. अभी सब ठीक है. मैं अच्छे से रिकवर कर रहा हूं. मेरे आसपास बहुत सपोर्ट है और मैं सभी की शुभकामनाओं का सम्मान करता हूं. यह मेरे लिए बहुत मायने रखती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement