अमेरिकन एक्टर और सिंगर निक जोनास मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस को डेट करना चाहते हैं. इसका खुलासा खुद निक ने किया है. एक हॉलीवुड वेबसाइट की खबर के मुताबिक, निक का कहना है कि वह फिल्म 'द हंगर गेम्स' की एक्ट्रेस जेनिफर के साथ जुड़ना चाहेंगे.
ब्रिटेन के म्यूजिक स्टेशन 'कैपिटल एफएम' से एक इंटरव्यू के दौरान निक को दूसरे स्पेशल गेस्ट के साथ एक खेल में शामिल होने के लिए कहा गया था. 'टू बी और नॉट टू बी' नाम के इस खेल में मेहमानों से पूछा गया कि वह किस मशहूर शख्सियत के साथ डेट पर जाना चाहेंगे.
शो के होस्ट ने जब एक्ट्रेस जेनिफर का नाम आगे रखा, तो निक ने तुंरत 'टू बी' ऑप्शन चुना. उन्होंने कहा कि वह जेनिफर के साथ डेट करना चाहेंगे, लेकिन इसकी वजह बताना अजीब होगा, क्योंकि वह दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.