scorecardresearch
 

जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए बहुत नाटा हूं: निक

गायक निक जोनस का कहना है कि वह 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाना पसंद करेंगे. लेकिन उन्हें लगता है कि वह ब्रिटिश काल्पनिक जासूस जेम्स बॉन्ड की भूमिका के लिए बहुत नाटे हैं और उनकी छवि अमेरिकी व्यक्ति की है.

Advertisement
X
गायक निक जोनस
गायक निक जोनस

गायक निक जोनस का कहना है कि वह 'जेम्स बॉन्ड' सीरीज की फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाना पसंद करेंगे. लेकिन उन्हें लगता है कि वह ब्रिटिश काल्पनिक जासूस जेम्स बॉन्ड की भूमिका के लिए बहुत नाटे हैं और उनकी छवि अमेरिकी व्यक्ति की है.

Advertisement

वेबसाइट 'Dailystar.co.uk' के मुताबिक, निक ने कहा, 'मैं जेम्स बॉन्ड का बड़ा प्रशंसक हूं. दरअसल मुझे बॉन्ड में दिलचस्पी है. मैं जेम्स बॉन्ड की भूमिका निभाना पसंद करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'यह मेरे करियर का अहम हिस्सा होगा, लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि मैं वास्तव में इस किरदार के लिए उपयुक्त हूं या नहीं हूं. शायद मैं बहुत नाटा हूं और मुझमें अमेरिकी छवि बहुत हद तक है. ईमानदारी से कहूं तो मैं इस सीरीज की फिल्मों में कोई भी किरदार करना पंसद करूंगा.'

निक ने कहा कि फिल्म की श्रृंखलाओं के लिए थीम ट्यून बनाना भी उन्हें अच्छा लगेगा.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement