निक जोनस की पॉपुलैरिटी पूरी दुनिया में है और उनके फैंस हमेशा सिंगर के नए एल्बम के इंतजार में रहते हैं. निक जोनस अपने भाइयों के साथ मिलकर म्यूजिक प्रोड्यूस करते हैं और जोनस ब्रदर्स के नाम से जाने जाते हैं. उनका क्रेज ऐसा है कि उनके नाम की टी-शर्ट्स भी मार्केट में बिकती हैं. हाल ही में एक महिला जोनस ब्रदर्स की टीशर्ट में थी. इसी दौरान अचानक से निक जोनस की नजर उनपर पड़ी और उन्होंने महिला की टी-शर्ट की तारीफ भी की. महिला भी अपने फेवरेट सिंगर को सामने देख खुशी से झूम उठी. इस दौरान का वीडियो निक जोनस ने शेयर भी किया है.
निक ने महिला की तारीफ की
निक जोनस ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे अपनी कार में बैठे नजर आ रहे हैं. उनके बगल में थोड़ी दूर पर एक महिला अपने डॉग को टहलाने निकली है और उसने जोनस ब्रदर्स प्रिंट की टी-शर्ट पहनी हुई है. निक जैसे ही महिला को अपने नाम की टीशर्ट पहने देखते हैं तो वे काफी खुश होते हैं. वे तुरंत रिएक्ट करते हैं और महिला से कहते हैं कि- 'आपकी टीशर्ट बहुत अच्छी लग रही.' सड़क पर खड़ी महिला निक को अपने सामने देख खुशी से फूले नहीं समाती है. वो निक के साथ एक सेल्फी लेने के लिए बेकरार नजर आती है. निक भी बड़ी सहजता के साथ सेल्फी खिंचाते नजर आते हैं. वीडियो में निक का कूल और काल्म नेचर फैन्स का दिल जीत रहा है.
साथ में खिंचाई सेल्फी
निक जोनस के साथ पीछे गाड़ी में केविन जोनस और जोए जोनस नजर आ रहे हैं. निक इस दौरान ना सिर्फ महिला से बात करते हैं बल्कि उसके डॉग से भी वार्तालाप करते हैं. वे कहते हैं कि- आपका डॉग बहुत क्यूट है. इसी के साथ वे डॉग से बात भी करते हैं और पूछते हैं- हैलो, क्या कर रहे हो ड्यूड. निक वीडियो में काफी रिलेक्स और फ्रेश मूड में नजर आ रहे हैं. फैंस भी निक जोनस के इस क्यूट जेस्चर की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. फैंस कह रहे हैं कि उस महिला को अपना कीमती वक्त देने के लिए आपका शुक्रिया. एक फैन ने लिखा कि ये वीडियो देखकर उसका दिन बन गया.
न्यूयॉर्क में दिखा प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज, अपने रेस्टोरेंट में मनाया मां का जन्मदिन
जोनस ब्रदर्स लेकर आ रहे कई सारे नए क्रिएशन्स
जोनस ब्रदर्स की बात करें तो इसकी शुरूआत साल 2005 में हुई थी. इसमें निक, जोए और केविन जोनस थे. साल 2013 में ये बैंड टूट गया था. मगर साल 2019 में एक बार फिर से जोनस ब्रदर्स का रियूनियन हुआ और जोनस भाइयों ने साथ मिल कर अपना नया गाना सकर रिलीज किया. इस बैंड के पास अभी आगे कई सारे एलब्म्स रो में हैं. अगस्त और नवंबर में जोनस ब्रदर्स अपनी नई क्रिएशन्स के साथ हाजिर होंगे.