हॉलीवुड की फेमस रैपर निकी मीनाज मां बन गई हैं. ई न्यूज के मुताबिक निकी ने 30 सितम्बर 2020 को अपने पहले बच्चे को लॉस एज्लिस में जन्म दिया. बच्चे का स्वागत उन्होंने अपने पति केनेथ पेटी संग किया है. निकी ने जुलाई 2020 में ऐलान किया था कि वे अपने पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने अपने बेबी बम्प को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट भी करवाया था.
बता दें कि निकी मीनाज ने जुलाई 2019 में केनेथ पेटी संग सगाई की थी. इसके बाद सितम्बर 2019 में निकी ने म्यूजिक इंडस्ट्री से अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा था कि वे अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं. उन्होंने अक्टूबर 2019 में केनेथ संग शादी रचाई थी.
अभी निकी और उनके पति केनेथ ने अपने बच्चे के सेक्स का खुलासा नहीं किया है. निकी मीनाज को Anaconda गाने की वजह से दुनियाभर में पहचान मिली थी. उन्होंने क्वीन, पिंक फ्राइडे, द पिंकप्रिंट जैसी एल्बम रिलीज की हैं. उनके गाने फीलिंग माइसेल्फ, बैंग बैंग, तुसा, चुन-ली, बार्बी ड्रीम्स संग अन्य काफी फेमस हैं.
इसके अलावा वे अपने ड्रामेटिक मेकअप और हेयरस्टाइल और लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं. निकी मीनाज म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम तो है ही साथ ही उनका नाम विवादों में भी खूब रहता है. हॉलीवुड की रैपर कार्डी बी के साथ उनका झगड़ा दुनियाभर का सबसे विवादित झगड़ा था. इसपर दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इसके अलावा टेलर स्विफ्ट, लिल किम संग अन्य के साथ भी निकी टकरा चुकी हैं.