scorecardresearch
 

'सुपरस्टार टॉम क्रूज से की शादी, इसल‍िए नहीं हुआ मेरा यौन उत्पीड़न'

अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं.

Advertisement
X
निकोल किडमैन, टॉम क्रूज
निकोल किडमैन, टॉम क्रूज

Advertisement

अभिनेत्री निकोल किडमैन ने कहा कि अभिनेता टॉम क्रूज से शादी की वजह से वह हॉलीवुड में यौन उत्पीड़न से बच सकीं. क्रूज से शादी के वक्त वह केवल 22 वर्ष की थीं. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, किडमैन ने न्यूयॉर्क मैग्जीन से एक साक्षात्कार में कहा कि बीते समय को देखूं तो महसूस होता है कि उस समय उनके पति के सुपरस्टार होने की वजह से वह हॉलीवुड की अंधेरी दुनिया से बच सकीं.

ऑस्कर विजेता का कहना है कि मशहूर अभिनेता के साथ शादी के कारण उन्हें एक खास तरीके की सुरक्षा मिली, पुरुष उनके यौन उत्पीड़न से दूर रहे. किडमैन ने कहा, "मैंने बहुत कम उम्र में शादी की थी. इससे निश्चित ही मुझे कोई पॉवर नहीं मिला लेकिन निश्चित रूप से मेरे लिए यह सुरक्षा थी."

Advertisement

उन्होंने कहा, "मैंने प्यार के लिए शादी की लेकिन बेहद शक्तिशाली व्यक्ति से शादी करने के कारण मैं यौन उत्पीड़न से बची रही." उन्होंने कहा कि क्रूज से अलगाव के बाद उनके प्रति लोगों का रवैया बदल गया.

बता दें हॉलीवुड के बाद इन द‍िनों बॉलीवुड के मीटू कैम्पेन ने हलचल मचा रखी है. नाना पाटेकर, आलोक नाथ, साज‍िद खान जैसे बड़े-बड़े सेलेब्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं.

Advertisement
Advertisement