एक्ट्रेस निकोल किडमैन हाल में ही ऑस्ट्रेलिया में अपनी वास्तविक उम्र से कुछ ज्यादा बूढ़ी नजर आईं.
खबरों के मुताबिक, वेबसाइट 'मिरर डॉट को
डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 49 साल की निकोल बूढ़ी इसलिए नजर आईं, क्योंकि वह यहां बुधवार को अपने टीवी शो 'टॉप ऑफ द लेक' की शूटिंग
कर रही थीं.
हालांकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वह इसमें कैसा किरदार निभा रही हैं. उन्होंने शो के लिए अपने बालों के रंग में भी कुछ फेरबदल कराया है, क्योंकि उन्हें अधिक परिपक्व दिखने की जरूरत थी. निकोल ने ग्रे घुंघराले बालों वाली विग लगा रखी थी. मेकअप टीम ने भी उन्हें बूढ़ा दिखाने के लिए उनके मेकअप पर काम किया है. उनकी इस लुक में तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.