इंटरनेशनल सिंगर निकोल शेरजिंगर कहना है कि, वह और उनके प्रेमी फार्मूला वन रेसर लेविस हैमिलटन चाहते हैं कि उनके बच्चे ब्रिटिश हों. एक इंट्रव्यू के दौरान निकोल ने कहा, 'अगर मेरे ब्रिटिश बच्चे होते और जब वह ब्रिटिश लहजे में अंग्रेजी में बात करते तो मुझे उनकी बातों पर बहुत हंसी आती. मैं उनको अपने घर ले जाती और मेरे घर वाले मुंह खोलकर देखते रह जाते और पूछते कि यह बच्चे क्या कह रहे हैं.'
निकोल ने हालांकि यह भी कहा है कि इस समय वह मां नहीं बनना चाहती और ना ही वह इस बारे में सोच रही हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अभी इस बारे में बिल्कुल नहीं सोच सकती.'