एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन का कहना है कि उन्हें लगता है कि 2015 की इरोटिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' में निभाए किरदार के बाद से पुरुष उनके साथ डेटिंग पर जाने से घबराने लगे हैं.
पिछले साल रॉक बैंड 'ड्राउनर्स' के लीड सिंगर मैट हिट से संबंध टूटने के बाद से जॉनसन ने किसी से नाता नहीं जोड़ा है और उन्हें चिंता है कि पुरुष उनके साथ से दूर भागने लगे हैं. वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के बोल्ड सीन्स के बारे में बात करते हुए जॉनसन ने कहा, 'कुछ लोग सोचते हैं कि निजी जीवन में भी मैं ऐसी ही हूं, जबकि ऐसा नहीं है.'
जॉनसन ने कहा, 'मैं एक एक्ट्रेस हूं और एक्टिंग करती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कई कलाकारों के साथ यही होता है. लोगों को लगता है कि वे जैसे किरदार निभाते हैं, वास्तविक जीवन में भी वे ऐसे ही हैं.'
हालांकि जॉनसन ने साथ ही कहा कि वह अपने करियर में इतनी व्यस्त हैं कि उनके पास पुरुषों के बारे में सोचने का समय नहीं है. उन्होंने कहा कि कभी-कभार अकेलापन महसूस होने पर वह फिल्में देखती हैं और किताबें पढ़ती हैं और उन्हें अपना अकेलापन पसंद है.