हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और निर्देशक ओलिविया वाइल्ड अब जल्द ही मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स से जुड़ने जा रही हैं. ओलिविया सोनी पिक्चर्स के लिए मार्वल स्टूडियोज की वीमेन सेंट्रिक यानी महिला हीरो पर आधारित फिल्म बनाने वाली हैं.
इस प्रोजेक्ट अ नाम अभी नहीं रखा गया है लेकिन एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं ओलिविया इसमें राइटर केटी सिल्बर्मेन के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. केटी ने वाइल्ड के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बुकस्मार्ट में काम किया था. 2019 में आई इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी.
हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, ये फिल्म सोनी यूनिवर्स के मार्वल किरदारों की लिस्ट को बढ़ाने का काम करेगी. एमी पास्कल और रेचल कोनर इस फिल्म को मिलकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में प्रोड्यूस करेंगी.
साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी बना रहीं ओलिविया
वहीं ओलिविया वाइल्ड के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म Don't Worry Darling for New Line. ये एक साइकोलॉजिकल थिलर फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लोरेंस पग, एक्टर्स शिआ लाबोफ और च्रिस पाइन नजर आएंगे.
सोनी की बात करें तो उसकी कई फिल्में स्पाइडर-मैन पर बनने के लिए डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज पर हैं. इसमें टॉम हार्डी की Venom: Let There Be Carnage और जेरेड लेटो की Morbius शामिल हैं. ये दोनों ही फिल्में अगले साल तक रिलीज हो सकती हैं.
SJ Clarkson अपनी अलग फमेल क्नेत्रिक फिल्म बनाने में लगे हैं तो वहीं Marc Guggenheim इसके अलावा एरो यूनिवर्स से मशहूर हुए Marc Guggenheim भी एक फिल्म लिख रहे हैं. सोनी स्टूडियो डिज्नी के मार्वल स्टूडियो के साथ तेस्सरी स्पाइडर-मैन फिल्म बना रहा है जो दिसम्बर 2021 में रिलीज होना तय हुई है.