scorecardresearch
 

सोनी के लिए मार्वल की वीमेन सेंट्रिक फिल्म बनाएंगी हॉलीवुड स्टार ओलिविया वाइल्ड

इस प्रोजेक्ट अ नाम अभी नहीं रखा गया है लेकिन एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं ओलिविया इसमें राइटर केटी सिल्बर्मेन के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. केटी ने वाइल्ड के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बुकस्मार्ट में काम किया था. 2019 में आई इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी. 

Advertisement
X
ओलिविया वाइल्ड
ओलिविया वाइल्ड

हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और निर्देशक ओलिविया वाइल्ड अब जल्द ही मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स से जुड़ने जा रही हैं. ओलिविया सोनी पिक्चर्स के लिए मार्वल स्टूडियोज की वीमेन सेंट्रिक यानी महिला हीरो पर आधारित फिल्म बनाने वाली हैं. 

Advertisement

इस प्रोजेक्ट अ नाम अभी नहीं रखा गया है लेकिन एक्ट्रेस से डायरेक्टर बनीं ओलिविया इसमें राइटर केटी सिल्बर्मेन के साथ एक बार फिर काम करने जा रही हैं. केटी ने वाइल्ड के साथ उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बुकस्मार्ट में काम किया था. 2019 में आई इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी.

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, ये फिल्म सोनी यूनिवर्स के मार्वल किरदारों की लिस्ट को बढ़ाने का काम करेगी. एमी पास्कल और रेचल कोनर इस फिल्म को मिलकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स के रूप में प्रोड्यूस करेंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Two years ago we made a movie. Making movies is the best. Anyone who knows, knows. I miss it. I miss set. I miss the crew. I miss the nerves. I miss the breakfast burritos from the truck. I miss the collective exhaustion and collective silliness. I miss the challenge. I miss the high fives on the way into the first rehearsal of the day. I miss Coca Cola on ice and salty cucumbers at the monitor. I miss the safety meetings. I miss the quiet on the set. I miss the music. I miss the trust. I miss the questions. I miss the problems. I miss the responsibility of being your leader for a moment. I miss the sound of people trying not to laugh. I miss the hugs. I miss the way we used to be. And how we’ll be again one day. Happy birthday, Booksmart. You came out a year ago and I feel luckier than ever that you ever happened. To everyone who had anything to do with making it, thank you. Here’s to making our living making movies. ❤️

A post shared by Olivia Wilde (@oliviawilde) on

साइकोलॉजिकल थ्रिलर भी बना रहीं ओलिविया

वहीं ओलिविया वाइल्ड के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी अगली फिल्म Don't Worry Darling for New Line. ये एक साइकोलॉजिकल थिलर फिल्म है, जिसमें एक्ट्रेस फ्लोरेंस पग, एक्टर्स शिआ लाबोफ और च्रिस पाइन नजर आएंगे.

Advertisement

सोनी की बात करें तो उसकी कई फिल्में स्पाइडर-मैन पर बनने के लिए डेवलपमेंट के अलग-अलग स्टेज पर हैं. इसमें टॉम हार्डी की Venom: Let There Be Carnage और जेरेड लेटो की Morbius शामिल हैं. ये दोनों ही फिल्में अगले साल तक रिलीज हो सकती हैं.

SJ Clarkson अपनी अलग फमेल क्नेत्रिक फिल्म बनाने में लगे हैं तो वहीं Marc Guggenheim इसके अलावा एरो यूनिवर्स से मशहूर हुए Marc Guggenheim भी एक फिल्म लिख रहे हैं. सोनी स्टूडियो डिज्नी के मार्वल स्टूडियो के साथ तेस्सरी स्पाइडर-मैन फिल्म बना रहा है जो दिसम्बर 2021 में रिलीज होना तय हुई है.

Advertisement
Advertisement