scorecardresearch
 

न्यूड ह्यु जैकमैन ने जब खुद को कर लिया घायल

सुपरस्टार ह्यू जैकमैन इन दिनों एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि किस तरह वे शूटिंग के दौरान खुद को घायल करने से बाल-बाल बच गए थे.

Advertisement
X
ह्यु जैकमैन
ह्यु जैकमैन

सुपरस्टार ह्यू जैकमैन इन दिनों एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट के प्रमोशन में व्यस्त हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि किस तरह वे शूटिंग के दौरान खुद को घायल करने से बाल-बाल बच गए थे. जैकमैन ने बताया कि उन्हें फिल्म में एक न्यूड सीन शूट करना था और उसी दौरान उनके लोहे के पंजे बाहर आ जाते हैं.

वे कहते हैं, 'यह बहुत ही जबरदस्त सीन था और मैंने इसे बंद सेट में करने के लिए कहा था. मैं इधर-उधर भाग रहा था कि तभी क्रू की सभी महिला सदस्य वहां आकर खड़ी हो गईं. मैंने खुद को ढकने की कोशिश की लेकिन मैंने अपनी जांघ के अंदर के हिस्से को घायल कर लिया. शुक्र है यह जांघ का अंदर का हिस्सा था. आप सोच नहीं सकते कि मैटल के पीस कितना नुकसान पहुंचा सकते थे.'

चलिए जैकमैन बच गए. वे एक्स मैन के इस पार्ट में वॉल्वरिन बनकर आ रहे हैं और फिल्म 23 मई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement