scorecardresearch
 

पार्टी में उतरे रिहाना के कपड़े, हुई मालफंक्शन की शिकार

यूं तो रिहाना को कॉन्सर्ट्स में सेमी न्यूड ड्रेस पहनने या न्यूड होने से परहेज बिल‍कुल नहीं है. लेकिन बखूबी कैरी की गई ड्रैस अचानक गिर जाए तो यह बेहद अटपटा लगता है कुछ ऐसा ही देखने को मिला रिहाना की एक पार्टी में.

Advertisement
X

यूं तो रिहाना को कॉन्सर्ट्स में सेमी न्यूड ड्रेस पहनने या न्यूड होने से परहेज बिल‍कुल नहीं है. लेकिन बखूबी कैरी की गई ड्रैस अचानक गिर जाए तो यह बेहद अटपटा लगता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला रिहाना की एक पार्टी में.

Advertisement

रिहाना ने मेट गाला 2015 इवेंट के बाद एक पार्टी होस्ट की जिसमें वह एक शीर टॉप के साथ साटिन बॉटम पहने पहुंची. पार्टी के दौरान अचानक रिहाना का टॉप कंधों से गिर गया और वह मालफंक्शन का शिकार हो गईं. उन्होंने जैसे तैसे अपनी ड्रेस को संभालने की कोशिश की लेकिन तब तक कई कैमरों में उनकी मालफंक्शन की तस्वीरें कैद हो चुकी थीं.

अप एंड डाउन क्लब में रिहाना द्वारा होस्ट की गई इस पार्टी में म्यूजिक इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने शिरकत की. इन हस्तियों में जॉन लीजेंड, क्र‍िसी टेजन, मैडोना, केंडल जेनर, माइली साइरस, सेलेना गोमेज, झो क्राविट्स और जस्टिन बीबर शामिल थे. पार्टी में मौजूद लिली कोलिन्स ने सोशल मीडिया पर इस पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की.

 

Met Ball girl's night with @vanessahudgens @lianaweston @hernameisbanks and @selenagomez. Grace and lace and fun...

A photo posted by Lily Collins (@lilyjcollins) on

Advertisement
Advertisement