scorecardresearch
 

Oppenheimer Budget: भारत की सबसे महंगी फिल्म से दोगुने खर्च में बनी ओपेनहाइमर, 'पठान' की कमाई से भी ज्यादा है बजट

भारत से लेकर विदेशों तक में डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' के चर्चे हो रहे हैं. दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर नोलन की इस फिल्म का बजट क्या है? नोलन ने इसपर उम्मीद से ज्यादा खर्च कर डाला है.

Advertisement
X
फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन में किलियन मर्फी
फिल्म 'ओपेनहाइमर' के एक सीन में किलियन मर्फी

हॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर्स में से एक क्रिस्टोफर नोलन ने अपनी फिल्म 'ओपेनहाइमर' से एक बार फिर सिनेमा स्क्रीन्स पर मैजिक क्रिएट कर रहे हैं. 21 जुलाई को ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अमेरिका से लेकर भारत तक के दर्शक इसे देखने भारी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर हर तरफ 'ओपेनहाइमर' का जिक्र हो रहा है. दर्शकों का प्यार इस फिल्म को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि डायरेक्टर नोलन की इस फिल्म का बजट क्या है?

Advertisement

नोलन ने कितने बजट में बनाई 'ओपेनहाइमर'

फिल्म 'ओपेनहाइमर' में अमेरिका के बेहतरीन वैज्ञानिकों में से एक जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की जिंदगी को दिखाया गया है. इसे अभी से बेस्ट बायोपिक करार दिया गया है. नोलन ने इस फिल्म को लेखक काई बर्ड और मार्टिन जे शेरविन की किताब 'अमेरिका प्रोमीथियस: द ट्रायम्फ एंड ट्रैजेडी ऑफ जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर' के आधार पर बनाया है. ये किताब साल 2005 में आई थी.

फिल्म के बजट की बात करें तो पहले खबरें आई थीं कि फिल्म 'ओपेनहाइमर' को 100 करोड़ डॉलर के बजट में बनाया गया है. भारतीय रुपये के हिसाब से ये रकम लगभग 820 करोड़ रुपये होती है. ऐसे में माना जा रहा था कि ये क्रिस्टोफर नोलन की बनाई चौथी सबसे महंगी फिल्म है. लेकिन नोलन ने खुद फिल्म के बजट का खुलासा कर सभी को चौंका दिया.

Advertisement

'ओपेनहाइमर' के लंदन प्रीमियर के दौरान नोलन ने मीडिया से बातचीत की थी. इस बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म का प्रोडक्शन बजट 100 मिलियन डॉलर से कहीं ज्यादा आगे निकल गया था. नोलन ने कहा कि उन्होंने 'ओपेनहाइमर' को 180 मिलियन डॉलर यानी करीब 1475 करोड़ रुपये के बजट में बनाया है. इस हिसाब से ये, भारत की सबसे महंगी फिल्म 'आदिपुरुष' के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा बजट में बनी है.

पहले भी बना चुके हैं इतनी महंगी फिल्में

वैसे, ये पहली बार नहीं है जब क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म का बजट ऐसा भारी-भरकम हो गया हो. इससे पहले उन्होंने फिल्म 'द डार्क नाइट राइजेज' को बनाने में 250 मिलियन डॉलर यानी लगभग 2049 करोड़ रुपये खर्च कर डाले थे. ये नोलन की बनाई अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. इसके अलावा 'टेनेट' को तैयार करने में उन्होंने 200 मिलियन डॉलर (1639 करोड़ रुपये) और 'द डार्क नाइट' के लिए 185 मिलियन डॉलर (1516 करोड़ रुपये) लगाए थे. 

2005 में आई नोलन की फिल्म 'बैटमैन बिगिन्स' का बजट 150 मिलियन डॉलर यानी लगभग 1229 करोड़ रुपये था. वहीं 'इंटरस्टेलर' 165 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 1352 करोड़ रुपये के बजट में बनाई गई थी. लेकिन ऐसा ग्रैंड बजट खर्च करके नोलन स्क्रीन पर जो सिनेमेटिक एक्सपीरियंस क्रिएट करते हैं, उसका फील सच्चे सिनेमा फैन्स की रग-रग में दर्ज हो जाता है. और उनकी फिल्मों की कमाई इस बजट को पूरी तरह वसूल करवा देती है.

Advertisement

'ओपेनहाइमर' की बात करें तो इसने पहले दिन ही 29 मिलियन डॉलर (ऑलमोस्ट 238 करोड़ रुपये) की वर्ल्डवाइड ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना सफ़र शुरू किया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि नोलन की ये फिल्म 200 मिलियन डॉलर तक का बिजनेस कर सकती है. 

बड़े बजट के साथ 'ओपेनहाइमर' पर बड़ी जिम्मेदारी भी है. बॉक्स ऑफिस पर इसका बढ़िया परफॉर्म करना जरूरी है. इस फिल्म का क्लैश मार्गो रॉबी और रायन गोस्लिंग की फिल्म 'बार्बी' से हुआ है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 'ओपेनहाइमर' ने दो दिनों में 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. आगे देखना होगा कि ये फिल्म क्या कमाल करती है.

 

Advertisement
Advertisement