scorecardresearch
 

ओपेनहाइमर ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर की जोरदार कमाई, बनी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म

क्रिस्टोफर नोलन की 'ओपेनहाइमर' के लिए इंडियन जनता में जबरदस्त क्रेज है. रिलीज से पहले ही फिल्म के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई. उम्मीद की जा रही थी कि 'ओपेनहाइमर' का ओपनिंग कलेक्शन बहुत सॉलिड होने वाला है. आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म इस उम्मीद पर बिल्कुल खरी उतरी है.

Advertisement
X
'ओपेनहाइमर' में किलियन मर्फी
'ओपेनहाइमर' में किलियन मर्फी

क्रिस्टोफर नोलन अपने आपमें सिनेमा का एक ब्रांड हैं. इस ब्रांड की फैन फॉलोइंग इंडिया में कितनी तगड़ी है, ये अब नोलन की लेटेस्ट फिल्म 'ओपेनहाइमर' से समझा जा सकता है. शुक्रवार को नोलन की फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई. लेकिन गुरुवार से ही इसके टिकट मिलना मुश्किल हो गया था. हाल ये था कि ऑफिशियली 21 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म का इंडिया में पहला शो, 20 तारीख की रात 11 बजकर 59 मिनट बजे का था. सिर्फ नेशनल सिनेमा चेन्स में ही, फिल्म के लिए 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो चुके थे.

Advertisement

इस तरह का क्रेज देखते हुए ये पक्का था कि 'ओपेनहाइमर' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाली है. नोलन की फिल्म से पहले इस साल कई बड़ी हॉलीवुड फ्रैंचाइजी की फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जो इंडिया में बहुत पॉपुलर हैं. फिल्म बिजनेस में दिलचस्पी रखने वाले सिनेमा फैन्स को पूरी उम्मीद थी कि 'ओपेनहाइमर' इन फिल्मों की कमाई को कड़ी टक्कर देने वाली है. अब नोलन की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये फिल्म उम्मीद पर पूरी तरह खरी उतरी है. 

पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई 'ओपनहाइमर'
मास-मसाला, या एक्शन थ्रिलर जॉनर में न होने के बावजूद नोलन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सॉलिड कमाई की. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'ओपेनहाइमर' ने 13.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. 'पठान' और 'आदिपुरुष' जैसी बड़ी फिल्मों को छोड़ दें, तो इस साल की कई बॉलीवुड हिट्स भी इतना ओपनिंग कलेक्शन नहीं कर पाई हैं. 

Advertisement

रणबीर कपूर की 'तू झूठी मैं मक्कार' ने जहां 13.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी, वहीं कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. जबकि विक्की कौशल की 'जरा हटके जरा बचके' ने ओपनिंग वाले दिन 5.25 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया था. 

हॉलीवुड के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग 
'ओपेनहाइमर' से पहले मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की लेटेस्ट फिल्म, फास्ट एंड फ्यूरियस की ताजा इन्सटॉलमेंट और मार्वल की दो सुपरहीरो फिल्में भी, इस साल इंडिया में रिलीज हुईं. इन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड स्टार्ट मिला, लेकिन अब 'ओपेनहाइमर' ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. नोलन की फिल्म इस साल इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिग करने वाली हॉलीवुड फिल्म बन गई है. 

इस साल आई हॉलीवुड फिल्मों के टॉप ओपनिंग कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

1. ओपेनहाइमर- 13.5 करोड़ रुपये 
2. फास्ट एंड फ्यूरियस 10- 12.5 करोड़ रुपये
3. मिशन इम्पॉसिबल 7- 12.3 करोड़ रुपये 
4. एंट मैन 3- 8.4 करोड़ रुपये 
5. गार्डियन्स ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3- 7.3 करोड़ रुपये 

शुक्रवार को 'ओपेनहाइमर' के लिए कई जगह रात 3 बजे के शो भी चले और ये भी पूरी तरह भरे रहे. फिल्म के लिए इंडिया में सबसे महंगे टिकट की कीमत ढाई हजार रुपये से भी ज्यादा है. जबकि ये प्राइस के टिकट भी, इस वीकेंड के लिए पूरी तरह सोल्ड आउट है. शुक्रवार को सॉलिड ओपनिंग के बाद, शनिवार को फिल्म की कमाई में एक बड़ा जंप आने की उम्मीद है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement