इंडिया में सबसे पॉपुलर हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में मिशन इम्पॉसिबल फ्रैंचाइजी, फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज या मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों का नाम लिया जाता है. लेकिन दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले क्रिस्टोफर नोलन का सिनेमा भी इंडिया में कितना बड़ा ब्रांड बन चुका है, ये अब उनकी लेटेस्ट फिल्म से पता चल रहा है. नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' शुक्रवार को इंडिया में रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए ऑडियंस में ऐसा क्रेज था कि रिलीज के पहले ही इंडिया के कई बड़े थिएटर्स में इसके टिकट गुरुवार से ही सोल्ड-आउट हो चुके थे.
सिर्फ नेशनल चेन्स में 2 लाख से ज्यादा की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई 'ओपेनहाइमर' थिएटर्स में जोरदार कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ऐसी कमाई कर रही है जो लॉकडाउन के बाद आई कई बड़ी बॉलीवुड फिल्में भी नहीं कर पाईं. नोलन की पिछली फिल्मों 'टेनेट' 'डनकर्क' 'इंटरस्टेलर' और बैटमैन ट्राइलॉजी इंडियन ऑडियंस की फेवरेट फिल्मों में शामिल हैं. अब 'ओपेनहाइमर' से नोलन का सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा ब्रांड बनकर चमक रहा है.
शनिवार को कमाई में सॉलिड जंप
'ओपेनहाइमर' ने इंडिया में पहले दिन ही शानदार शुरुआत की. शुक्रवार को फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 14.50 करोड़ रुपये हो गया. ये इस साल इंडिया में रिलीज हुई किसी हॉलीवुड फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग है. अब शनिवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आने लगी हैं, जो बताती हैं कि दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड जंप मिला है.
शुरूआती रिपोर्ट्स के हिसाब से, 'ओपेनहाइमर' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े आने पर फिल्म की कमाई इससे भी ज्यादा हो सकती है. यानी इतना तय है कि कि दो दिन में 'ओपेनहाइमर' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 31.5 करोड़ रुपये तो हो ही चुका है.
सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्मों में होगी शामिल
इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का मार्किट पिछले कुछ सालों में बहुत बड़ा होता जा रहा है. पिछले साल रिलीज हुई 'अवतार 2' ने इंडिया में 391 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये इंडिया में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म है.
दो दिन में ऑलमोस्ट 32 करोड़ कमा चुकी 'ओपेनहाइमर' का वीकेंड कलेक्शन बड़े आराम से 50 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. भारत के सिनेमा फैन्स जिस तरह इस फिल्म के दीवाने हुए हैं, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोमवार से भी फिल्म की कमाई एक सॉलिड लेवल पर बनी रहेगी. 'ओपेनहाइमर' के कलेक्शन का ट्रेंड दिखा रहा है कि फिल्म में, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ तक कमाने का तो पूरा दम है.
इस हिसाब से 'ओपेनहाइमर' इंडिया में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में आराम से शामिल हो सकती है. नोलन की फिल्म की एंट्री से पहले तक, इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों के टॉप 10 इंडिया कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:
1. अवतार 2 (Avatar: The Way of Water) - 391.40 करोड़ रुपये
2. एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame) - 373.05 करोड़ रुपये
3. एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War) - 227.30 करोड़ रुपये
4. स्पाइडर मैन 3 (Spider-Man - No Way Home) - 219 करोड़ रुपये
5. द जंगल बुक (The Jungle Book) - 188 करोड़ रुपये
6. द लायन किंग (The Lion King) - 159.10 करोड़ रुपये
7. डॉक्टर स्ट्रेंज 2 (Doctor Strange in the Multiverse of Madness) - 131.14 करोड़ रुपये
8. फास्ट एंड फ्यूरियस 10 (Fast X) - 108 करोड़ रुपये
9. फास्ट एंड फ्यूरियस 7 (Fast and Furious 7)- 108 करोड़ रुपये
10. थॉर 4 (Thor: Love And Thunder) - 104.74 करोड़ रुपये
(*इस लिस्ट के बाहर 11वें नंबर पर जुरासिक वर्ल्ड (Jurassic World) आती है जिसने इंडिया में 101 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.)
'ओपेनहाइमर' मास मसाला या एक्शन थ्रिलर फिल्म नहीं है. इसकी ऑडियंस सिंगल स्क्रीन थिएटर्स से ज्यादा, बड़े शहरों और मल्टीप्लेक्स में है. इसलिए सोमवार से आने वाले वर्किंग डेज में फिल्म का कलेक्शन संडे के मुकाबले थोड़ा नीचे जरूर जाएगा. लेकिन महंगी टिकट वाले मल्टीप्लेक्स में फिल्म का टिकना, आने वाले दिनों में इसकी कमाई की रफ्तार को बनाए रखेगा.
इसी साल रिलीज हुई 'फास्ट एंड फ्यूरियस 10' ने 100 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था. टॉम क्रूज की लेटेस्ट मिशन इम्पॉसिबल फिल्म अबतक 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है और 100 करोड़ कमाने के बहुत करीब है. अब 'ओपेनहाइमर' साल की तीसरी फिल्म हो सकती है जो इस बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क तक पहुंच सकती है.