scorecardresearch
 

सबसे कमाऊ हिंदी फिल्मों से बड़ी ओपनिंग को तैयार नई हॉलीवुड फिल्म, करोड़ों में कलेक्शन होना तय

इस हफ्ते इंडियन बॉक्स ऑफिस पर दो हॉलीवुड फिल्मों का क्लैश होने जा रहा है. इन दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर ऐसा माहौल है, जैसा इस साल की कई बड़ी हिंदी फिल्मों को लेकर नहीं नजर आया. दोनों हॉलीवुड फिल्मों में से 'ओपनहाइमर' तो बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल करने जा रही है जो साल की बड़ी बॉलीवुड हिट भी नहीं कर पाईं.

Advertisement
X
'ओपनहाइमर' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)
'ओपनहाइमर' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

जुलाई के ज्यादातर हिस्से में सुस्ती देखने वाले थिएटर्स के लिए नया शुक्रवार नई बहार लेकर आ गया है. इस बहार का सबसे बड़ा कमाल ये है कि ये हिंदी या किसी दूसरी इंडियन फिल्म से नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों से आ रही है. साल के पहले आधे हिस्से में बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को नहीं मिली. मगर अब थिएटर्स में दो बड़ी हॉलीवुड फिल्में का क्लैश सिनेमा लवर्स का दिल खुश करने वाला माहौल लेकर आया है. 

Advertisement

बैटमैन ट्राइलॉजी, 'इंटरस्टेलर' और 'डनकर्क' जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके क्रिस्टोफर नोलन की नई फिल्म 'ओपनहाइमर' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इसके साथ ही पॉप-कल्चर में बेहद पॉपुलर पहचान रखने वाली बार्बी डॉल पर बेस्ड फिल्म 'बार्बी' भी थिएटर्स में क्लैश हो रही है. इन दोनों बड़ी इंटरनेशनल फिल्मों को लेकर इंडियन ऑडियंस में ऐसी एक्साइटमेंट है, जो इस साल की कई हिट हिंदी फिल्मों के लिए भी नहीं देखने को मिली. खासकर 'ओपनहाइमर' के लिए जनता का रिस्पॉन्स इतना जोरदार है कि ये इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से जोरदार कमाई करने वाली है. 

हिंदी हिट्स से बेहतर ओपनिंग को तैयार 'ओपनहाइमर' 
शुक्रवार को 'ओपनहाइमर' का पहला शो शुरू होने से पहले तक, इस फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत शानदार हो चुकी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि नोलन की फिल्म के लिए सिर्फ नेशनल चेन्स में ही 2 लाख 20 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हो गए. लॉकडाउन के बाद से सिर्फ बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों के लिए ऐसी एडवांस बुकिंग नहीं हुई है. शाहरुख खान की 'पठान', रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' और प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए ही इससे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई. 

Advertisement
'ओपनहाइमर' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' और 'भूलभुलैया 2' जैसी कई बॉलीवुड हिट्स के लिए नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग 1 लाख के आसपास ही रही. ऐसे में एक हॉलीवुड फिल्म के लिए 2 लाख से ज्यादा एडवांस बुकिंग होने एक बहुत बड़ी बात है. 

हॉलीवुड के लिए इंडिया में साल की बेस्ट ओपनिंग
'ओपनहाइमर' की एडवांस बुकिंग इशारा करती है कि इसका ओपनिंग कलेक्शन 13-14 करोड़ रुपये के करीब पहुंच सकता है. हॉलीवुड की 'Fast X' इंडिया में, साल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है. इसने पहले दिन 12.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद टॉम क्रूज की लेटेस्ट मिशन इम्पॉसिबल फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' है जिसने 12.27 करोड़ की ओपनिंग की. 'ओपनहाइमर' बड़े आराम से इन दोनों फिल्मों को पार कर सकती है.

इंडिया में सबसे बड़ी ऑल टाइम ओपनिंग करने वाली फिल्मों में मार्वल की सुपरहीरो फिल्में सबसे आगे हैं. जहां 'अवेंजर्स: एंडगेम' ने 2019 में 53 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. वहीं, 2022 में आई 'थॉर: लव एंड थंडर' को 18.20 करोड़ की ओपनिंग मिली थी. मार्वल की फिल्मों को छोड़ दें तो सबसे बड़ी ओपनिंग वाली हॉलीवुड फिल्म पिछले साल आई 'अवतार 2' है. इसे इंडिया में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग मिली थी.

Advertisement

'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज की फिल्म 'हॉब्स एंड शॉ' को 13 करोड़ से थोड़ी ज्यादा ओपनिंग मिली थी, इसके बाद 'मिशन इम्पॉसिबल 7' आती है. यानी 'ओपनहाइमर' के पास पूरा चांस है कि ये इंडिया में दूसरी टॉप ओपनिंग वाली नॉन-मार्वल फिल्म बन सकती है. 

'बार्बी' भी नहीं पीछे

'बार्बी' का एक सीन (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

बड़ी हॉलीवुड एक्ट्रेसेज में से एक मार्गो रॉबी की 'बार्बी' को भी इंडिया में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके लिए नेशनल चेन्स में 90 हजार से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' के लिए नेशनल चेन्स में 80 हजार से कम एडवांस बुकिंग थी. इसलिए ये समझना मुश्किल नहीं है कि 'बार्बी' का क्रेज भी इंडिया में बहुत सॉलिड है. 

दोनों हॉलीवुड फिल्में मिलाकर, नेशनल चेन्स 3 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक होना बताता है कि इन फिल्मों ने थिएटर्स में कितना शानदार माहौल बनाया है. बॉलीवुड की तरफ से पिछली बड़ी रिलीज कार्तिक आर्यन की 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को रिलीज हुई थी. अगली बड़ी फिल्म रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है जो 28 जुलाई को रिलीज होनी है. यानी बॉलीवुड की इन दो बड़ी फिल्मों के बीच ऑलमोस्ट एक महीने का गैप है. इस गैप का पूरा फायदा हॉलीवुड फिल्मों को हो रहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement