हॉलीवुड अभिनेता माइकल डगलस ने दावा किया है कि महिलाओं के साथ ओरल सेक्स करने की वजह से उन्हें गले का कैंसर हुआ. डगलस ने अगस्त 2010 से जनवरी 2011 के बीच छह महीने तक कैंसर से लड़ाई लड़ी. पहले माना जा रहा था कि सालों तक सिगरेट और शराब पीने की वजह से डगलस को मुंह का कैंसर हुआ था.
हालांकि 'द गार्जियन' को दिए ताजा इंटरव्यू में 68 वर्षीय अभनेता ने कहा कि ओरल सेक्स के जरिए ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) उनमें संक्रामित हुआ और इसकी वजह से उन्हें मुंह का कैंसर हुआ. डगलस अभिनेत्री कैथरीन जेटा जोंस के पति हैं.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्हें सिगरेट और शराब पीने पर अफसोस है तो उन्होंने कहा, 'नहीं, क्योंकि मुझे HPV वायरस की वजह से कैंसर हुआ था, जो कि ओरल सेक्स की वजह से मेरे अंदर संक्रमित हुआ.'
अगस्त 2010 में डगलस की पता चला कि उनकी जीभ में अखरोट के आकार के ट्यूमर है. डगलस की तबीयत तब और बिगड़ गई जब ड्रग्स लेने के आरोप में उनके बेटे को जेल भेज दिया गया. उन्हें लगा था कि बेटे के कानूनी पचड़ों की वजह से वे बीमार हो गए हैं.
डगलस की बीमारी चौथी स्टेज में डायग्नोज हुई और उन्हें गहन कीमोथेरेपी और रेडिएशन से गुजरना पड़ा. हालांकि अब भी उन्हें हर छह महीने में डॉक्टर के पास चेक-अप के लिए जाना पड़ता है. लेकिन वे इस बात को लेकर आशावादी हैं कि उन्हें बीमारी पर हमेशा के लिए विजय पा ली है. उन्होंने कहा, 'इस तरह का कैंसर 95 फीसदी वापस नहीं लौटता.'
क्या है HPV कैंसर?
HPV कैंसर यौन संचारित वायरस है. हालांकि कैंसर नहीं बल्कि यह वायरस संक्रामक है. मुंह में अल्सर, चबाने और निगलने में दर्द तथा मुंह के अंदर सूजन इस कैंसर के कुछ लक्षण हैं.
यूके के कैंसर रिसर्च के मुताबिक ओरल सेक्स से मुंह के कैंसर का खतरा रहता है. खासतौर से अगर कई पार्टनर्स के साथ यह किया जाए तो HPV इंफेक्शन की वजह से ओरल कैंसर की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. कैंसर रिसर्च डेटा के अनुसार पुरुषों में ओरल सेक्स के दौरान HPV संक्रमित होने की संभावना महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा होती है.