scorecardresearch
 

Oscar मिलने के बाद 73 साल की एक्ट्रेस ने ब्रैड पिट से कहा- आखिर तुम मिल गए

हुआ यूं कि बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस विनर का अनाउंसमेंट ब्रैड पिट ने किया. विनर घोष‍ित करने के बाद Youn Yuh-Jung स्टेज पर आती हैं और ब्रैड को देखकर उनकी खुशी दोहरी हो जाती है. वे मजाक‍िया अंदाज के साथ ब्रैड से कहती हैं- 'मिस्टर ब्रैड पिट, आख‍िरकार...अच्छा लगा आपसे मिलकर...जब हम टूल्सा में शूट‍िंग कर रहे थे तब आप कहां थे.

Advertisement
X
ब्रैड प‍िट और एक्ट्रेस Youn Yuh-Jung (Credit: Getty Images)
ब्रैड प‍िट और एक्ट्रेस Youn Yuh-Jung (Credit: Getty Images)

93वें अकैडमी अवॉर्ड्स में कोरोना के बावजूद कई यादगार लम्हें बनें. एक्टर्स और डायरेक्टर्स का अवॉर्ड रिसिव करना हो या उनकी विनिंग स्पीच, ऑस्कर का हर पल कैमरे में कैद हुआ और कुछ तो वायरल भी हुए. बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस की विजेता Youn Yuh-Jung का विनिंग स्पीच भी ऑस्कर के मजेदार और याद रहने वाले पलों में जुड़ गया है. अपनी विनिंग स्पीच देने आईं   Youn Yuh-Jung ने अपनी खुशी में वाकई दूसरों को भी शामिल किया. 

Advertisement

हुआ यूं कि बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्ट्रेस विनर का अनाउंसमेंट ब्रैड पिट ने किया. विनर घोष‍ित करने के बाद Youn Yuh-Jung स्टेज पर आती हैं और ब्रैड को देखकर उनकी खुशी दोहरी हो जाती है. वे मजाक‍िया अंदाज के साथ ब्रैड से कहती हैं- 'मिस्टर ब्रैड पिट, आख‍िरकार...अच्छा लगा आपसे मिलकर...जब हम टूल्सा में शूट‍िंग कर रहे थे तब आप कहां थे...आपसे मिलना सम्मान की बात है...' ब्रैड पिट का नाम मेंशन करते हुए वे मुस्कुराती हुए शर्माने के भी भाव देती रहीं. ब्रैड भी इस पल को एंजॉय करते नजर आए. 

Youn Yuh-Jung ने आगे कहा- 'मेरा असली नाम य जंग यून है पर आपमें से कई लोग मुझे य यॉन्ग या यू जंग बुलाते हैं, पर आज की रात आप सब माफ किए जाते हैं. मुझे विशवस नहीं हो रहा है कि मैं यहां हूं...थैंक्यू अकैडमी मेंबर्स मेरे लिए वोट करने के लिए... थैंक्यू मिनारी पर‍िवार... मैं कंपटीशन में यकीन नहीं करती...मैं ग्लेन क्लोज से कैसे जीत सकती हूं...हम उन्हें जानते हैं...मैं उनके कई परफॉर्मेंस देखती आ रही हूं....हम पांचों नॉमिनीज को अलग-अलग मूवी के विजेता हैं...हमने अलग रोल निभाया...इसल‍िए हम कंपीट नहीं कर सकते...इसल‍िए आज शायद मैं आपसे ज्यादा लकी हूं...और हां शायद कोर‍ियन एक्टर के लिए अमरीकी मेहमान-नवाजी भी हो सकता है...' 

Advertisement

इस व‍िनिंग स्पीच में Youn Yuh-Jung ने अपने दोनों बेटों का नाम भी लिया, लेक‍िन उसे भी मजेदार अंदाज में कहती नजर आईं. Youn Yuh-Jung अपने स्पीच को खत्म करते हुए कहती हैं- 'मेरे दोनों लड़कों को धन्यवाद जो मुझे काम करने के लिए बाहर भेजते हैं...मेरे प्यारे बेटों...ये नतीजा है क्योंकि तुम्हारी मां ने बहुत मेहनत की...'. 

 

Advertisement
Advertisement