हॉलीवुड फिल्म CODA ने ऑस्कर 2022 में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. यह स्ट्रीमिंग सर्विस पर रिलीज हुई पहली फिल्म है जिसने बेस्ट पिक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है. CODA एपल टीवी प्लस पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को थिएटर और सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था. ऑस्कर 2022 में इस फिल्म ने तीन अवॉर्ड्स जीते हैं. इसमें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड शामिल है.
क्या है इस फिल्म की कहानी?
CODA, child of deaf adults का शॉर्ट फॉर्म है. इसका मतलब है बधिर या बहरे एडल्ट्स के बच्चे. शब्द के मतलब की तरह फिल्म की कहानी भी एक बहरे परिवार की बेटी Ruby Rossi (Emilia Jones) की कहानी है. रूबी अपने परिवार की इकलौती सदस्य है, जो सुन सकती है. ऐसे में उसे अपनी खुद की जिंदगी और अपनी फैमिली के फिशिंग बिजनेस को बचाने के लिए स्ट्रगल करना पड़ रहा है.
ये फिल्म 2014 में आई फ्रेंच फिल्म La Famille Bélier का इंग्लिश रीमेक है. फ्रेंच फिल्म की ही तरह CODA भी रूरल फ्रांस में बेस्ड कहानी है. इसमें रूबी अपने पिता फ्रैंक (Troy Kotsur) और भाई लियो (Daniel Durant) की मदद उनकी फिशिंग बोट पर करती है. इसके साथ ही वह परिवार के इंटरप्रेटर की भूमिका भी निभाती है.
कौन हैं Will Smith? जिन्होंने बीवी के गंजेपन का मजाक उड़ाने वाले ऑस्कर होस्ट को मारा पंच
रूबी का पैशन और टैलेंट सिंगिंग है. उसके क्वायर टीचर (Eugenio Derbez) उसे बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में दाखिला लेने और अपने पैशन को फॉलो करने के लिए कहते हैं. यही रूबी के डाइलेमा का कारण बनता है. रूबी ने अपने परिवार के बिना कुछ नहीं किया है. लेकिन फिर भी वह कुछ ऐसा करना चाहती है, जिससे उसका परिवार कनेक्ट नहीं करता. रूबी को लगता है कि अगर वह अपने सपनों के पीछे जाती है तो उसके अपनों का दिल दुखेगा और उसके फिशिंग बिजनेस पर भी असर पड़ेगा.
Oscars के मंच पर लड़ाई, पत्नी पर जोक मारा तो भड़के Will Smith ने होस्ट को मारा मुक्का
इस फिल्म में एक्ट्रेस Emilia Jones ने Ruby Rossi का किरदार निभाया है. उनके साथ बधिर एक्टर Troy Kotsur, Daniel Durant और Marlee Matlin को देखा गया. Troy Kotsur को फिल्म में अपने काम के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड भी मिला है. फिल्म को दुनियाभर में पसंद किया गया था और भी कई अवॉर्ड्स CODA और उसके कलाकार जीत चुके हैं.