scorecardresearch
 

Oscars 2018: लीड एक्टिंग अवॉर्ड देने के लिए इन चार एक्ट्रेस के नाम फाइनल

90वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में लीड एक्टिंग अवॉर्ड्स को पेश करने के लिए चार बड़ी एक्ट्रेस के नाम फाइनल.

Advertisement
X
जेनिफर लॉरेंस
जेनिफर लॉरेंस

Advertisement

लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 90वें ऑस्कर अवॉर्ड्स पर फैन्स से लेकर मीडिया की नजरें टिकी हुई हैं. इस बार ऑस्कर्स में लीड एक्टिंग अवॉर्ड्स को प्रेजेंट करने के लिए एकेडमी ने चार अदाकाराओं को चुना है. इस खास अवॉर्ड को देने के लिए जानें ऑस्कर्स के मंच पर कौन सी एक्ट्रेस उतरेंगी.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऑस्कर में फीमेल एक्ट्रेस का खूब बोलबाला रहेगा, 'एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की ट्रॉफी के विनर को ऑस्कर्स ट्रॉफी देने के लिए चार एक्ट्रेस को चुना है. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, शानदार हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लॉरेंस और जोडी फोस्टर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के नाम की घोषणा करेंगी, जबकि जेन फोंडा और हेलेन मिरेन सर्वश्रेष्ठ अभिनेता को पुरस्कार ट्रॉफी देंगी.

3 कलाकार ठुकरा चुके हैं ऑस्कर अवॉर्ड, वो बातें जो नहीं जानते होंगे आप

Advertisement
हर आदमी का ये सपना होता है कि वो किसी ना किसी रूप से फिल्म के इस सबसे बड़े समारोह का हिस्सा बने. किसी को अवार्ड देना भी एक बड़े सम्मान की बात होती है और अगर वो ऑस्कर हो तो खुशी दुगनी हो जाती है.

OSCAR 2018: नॉमिनेटेड कलाकार भी घर लेकर जाएंगे लाखों के गिफ्ट हैंपर

माना जा रहा है कि फीमेल एक्टर्स द्वारा ऑस्कर्स में बेस्ट मेल एक्टर और बेस्ट फीमेल एक्टर को अवॉर्ड दिलाने का कदम हैशटैग मीटू और टाइम्स अप अभियानों से प्रेरित है, जो यौन उत्पीड़न, लैंगिक असमानता के खिलाफ चलाया गया है.

Advertisement
Advertisement