scorecardresearch
 

Oscar 2021: जब विनिंग स्पीच में एक्टर ने की पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर बात, सुनकर चौंक गए सभी

बेस्ट सपोर्ट‍िंग रोल में जब डेनियल का नाम लिया गया तो उनकी खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा. उन्होंने विनिंग स्पीच में अपनी मां को धन्यवाद दिया लेक‍िन इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उनकी मां भरी सभा में शर्म‍िंदा हो गईं.

Advertisement
X
डेन‍ियल कलूया
डेन‍ियल कलूया

सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठ‍ित अवॉर्ड ऑस्कर का ऐलान हो चुका है. जहां नोमैडलैंड को बेस्ट फिल्म का तो वहीं एंथोनी हॉपक‍िन्स को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. विजेताओं की सूच‍ि में एक्टर डेन‍ियल कलूया भी शामिल हैं, जिन्हें जूडस एंड द ब्लैक मसायाह के लिए बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर के सम्मान से नवाजा गया. यह वक्त डेन‍ियल और उनके पर‍िवार के लिए एक बेहद खुशी का मौका था, लेक‍िन डेन‍ियल की मां के लिए इंबैरेस‍िंग भी रहा. 

Advertisement

दरअसल, बेस्ट सपोर्ट‍िंग रोल में जब डेनियल का नाम लिया गया तो उनकी खुशी का ठ‍िकाना नहीं रहा. उन्होंने विनिंग स्पीच में अपनी मां को धन्यवाद दिया लेक‍िन इस दौरान एक्टर ने कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे उनकी मां भरी सभा में शर्म‍िंदा हो गईं. डेनियल ने कहा- 'मैं अपनी मां को धन्यवाद देना चाहूंगा. आपने मुझे सबकुछ दिया, आपने अपनी फैक्ट्री सेट‍िंग्स मुझे दी, ताकि मैं ऊंचाईयां छू सकूं'. 

अपनी स्पीच को जारी रखते हुए डेन‍ियल ने कहा- 'ये लाजवाब है. मेरी मां मेरे डैड से मिली...उनके बीच सेक्स हुआ. आपको पता है ना कि मैं क्या बोल रहा हूं. मैं यहां हूं, समझ रहे हैं ना कि मैं क्या कह रहा हूं. मैं जिंदा रहकर बहुत खुश हूं, इसल‍िए आज रात मैं जश्न मनाउंगा.' अब भले ही डेन‍ियल अपने होने की खुशी को बयां करना चाहते थे लेक‍िन उनके शब्दों के हेर-फेर ने उनका मतलब ही बदल दिया. 

Advertisement

चैडविक के साथ इस फिल्म में आए नजर 

गौरतलब है कि 32 वर्षीय डेन‍ियल कलूया जूडस एंड द ब्लैक मसायाह फिल्म में सपोर्ट‍िंग रोल के लिए सम्मान‍ित किए गए हैं. फिल्म में उन्हें फ्रेड हैंपटन का रोल निभाया है जो कि एक ब्लैक पैंथर एक्ट‍िविस्ट है. डेन‍ियल इससे ब्लैक पैंथर फिल्म में चैडव‍िक बोसमैन के साथ अहम भूमिका में नजर आ चुके हैं.   

 

Advertisement
Advertisement