scorecardresearch
 

घर पर म‍िली ऑस्कर विनर एक्टर की लाश, पत्नी की भी हुई मौत, पुल‍िस कर रही जांच

पुलिस ने इस मामले पर कहा, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेटसी को बुधवार के दिन मृत पाया गया था.' मामले की जांच चल रही है. शेरिफ मेंडोज ने बताया है कि मामले में किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं. जीन हॉलीवुड के जाने माने एक्टर थे.

Advertisement
X
घर पर म‍िली ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की लाश (फोटो सोर्स: गेटी इमेज)
घर पर म‍िली ऑस्कर विनर एक्टर जीन हैकमैन और उनकी पत्नी की लाश (फोटो सोर्स: गेटी इमेज)

हॉलीवुड के जाने-माने ऑस्कर विनर एक्टर Gene Hackman की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 95 साल के एक्टर को उनकी 63 साल की पत्नी Betsy Arakawa और डॉग के साथ बुधवार दोपहर अपने न्यू मेक्सिको स्थित घर में मृत पाया गया. न्यू मेक्सिको के सांता फे के काउंटी शेरिफ एडेन मेंडोज ने अपने बयान में ये जानकारी दी है. पुलिस जीन और उनकी पत्नी की मौत के मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

घर में मिला एक्टर और उनकी पत्नी का शव

पुलिस ने इस मामले पर कहा, 'हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि जीन हैकमैन और उनकी पत्नी बेटसी को बुधवार के दिन मृत पाया गया था.' मामले की जांच चल रही है. शेरिफ मेंडोज ने बताया है कि मामले में किसी गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं. हालांकि उन्होंने कपल की मौत के कारण का खुलासा भी नहीं किया है. न ही उन्होंने ये बताया है कि जीन और बेटसी की मौत आखिर कब हुई थी.

95 साल के जीन हैकमैन, 1980 के दशक से न्यू मेक्सिको के सांता फे में रह रहे थे. उन्होंने 1991 में पत्नी Betsy Arakawa से शादी की थी. दोनों ओल्ड सन्सेट ट्रेल नाम की गेटेड कम्यूनिटी में रहते थे. शेरिफ डेप्यूटी कपल के घर पर बुधवार को दो बुजुर्ग और एक कुत्ते की मौत की जांच करने पहुंचे थे. ये बात साफ नहीं थी कि अधिकारी मौत की खबर मिलने पर वहां पहुंचे हैं या फिर घर के वेल्फेयर चेक के लिए.

Advertisement

अधिकारियों ने मौके पर एक 90 साल से ऊपर के बुजुर्ग आदमी और 60 साल की बुजुर्ग महिला की लाश बरामद की. शेरिफ ने कहा, 'मैं कह सकता हूं कि अभी हम मौत के कारण का पता लगाने में लगे हैं. हम सर्च वारंट पर अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. मैं कम्यूनिटी और एरिया में रह रहे लोगों को बताना चाहता हूं कि उन्हें किसी से भी कोई खतरा नहीं है.'

जीन हैकमैन ने हॉलीवुड में 40 सालों तक काम किया. अपने 4 दशकों के करियर में हैकमैन ने 'फ्रेंच कनेक्शन' 'सुपरमैन' और 'द रॉयल टेनेंबौम्स' जैसी फिल्मों में काम किया था. साल 2004 में उन्होंने इंडस्ट्री से रिटायरमेंट ली थी. जीन की पत्नी बेटसी क्लासिकल पियानिस्ट थीं.

Live TV

Advertisement
Advertisement