scorecardresearch
 

ऑस्कर विजेता लॉर्ड रिचर्ड एटेनबरा का निधन

फिल्म 'गांधी' के लिए ऑस्कर हासिल करने वाले मशहूर ब्रिटिश एक्टर और फिल्म डायरेक्टर रिचर्ड सैमुयल एटेनबोरो का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली.

Advertisement
X
Richard Attenborough
Richard Attenborough

फिल्म 'गांधी' के लिए ऑस्कर हासिल करने वाले मशहूर ब्रिटिश एक्टर और फिल्म डायरेक्टर रिचर्ड सैमुयल एटेनबरा का निधन हो गया है. रविवार को उन्होंने अंतिम सांसें ली. उनके बेटे माइकल ने बीबीसी लंदन को इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि खराब सेहत के चलते उनकी मौत हुई है. वह 90 साल के थे.

Advertisement

'ओह! वाट ए लवली वॉर' से 'गांधी' तक का सफर
छह दशक के फिल्मी करियर में वह 70 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए. 1942 में उन्होंने बतौर एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म थी 'इन विच वी सर्व'. बदकिस्मती से फिल्म के क्रेडिट रोल से उनका नाम हटा दिया गया था. एटेनबरा को पहचान फिल्म Brighton Rock से मिली. 1947 में आई इस फिल्म में उनके किरदार का नाम पिंकी ब्राउन था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. 'द फ्लाइट ऑफ फीनिक्स', 'द ग्रेट एस्केप', 'डॉक्टर डूलिटिल', 'जुरासिक पार्क', 'द लॉस्ट वर्ल्ड: जुरासिक पार्क' उनकी सफल फिल्मों में से एक हैं.

1969 में फिल्म 'ओह! वाट ए लवली वॉर' से एटेनबरा ने फिल्म निर्देशन में कदम रखा. 1982 में आई उनकी फिल्म 'गांधी' को आठ ऑस्कर मिले. यह रिचर्ड की पांचवी फिल्म थी. फिल्म 'क्लोसिंग द रिंग' (2007) उनकी आखिरी फिल्म थी.

Advertisement

अगर जिंदा होते एटेनबरा
'लॉर्ड' रिचर्ड एटेनबरा अगर जिंदा होते तो चार दिन बाद अपना जन्मदिन मनाते. 29 अगस्त 1923 को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज में उनका जन्म हुआ था. लोग उन्हें प्यार से डिकी पुकारते थे. उन्होंने चार साल की उम्र में ही एक्टिंग में करियर बनाने की ठान ली थी. 1941 में उन्हें रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रमैटिक आर्ट की ओर से स्कॉलरशिप मिली. 1944 में वह रॉयल एयर फोर्स से भी जुड़े. 1976 में उन्हें 'सर' और 1993 में 'लॉर्ड' की उपाधि मिली.

2008 में उन्हें दिल का दौरा पड़ा. तब से वह अपनी पत्नी के साथ केयर होम में रहते थे.

Advertisement
Advertisement