ऑस्कर विजेता एक्टर रॉबिन विलियम्स अपने घर में मृत पाए गए हैं. अधिकारियों ने 63 साल के इस हॉलीवुड अभिनेता के आत्महत्या करने की बात कही है.
शेरिफ दफ्तर ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सोमवार दिन में 11 बजकर 55 मिनट पर 911 नंबर पर घटना के बारे में सूचना मिली.
मैरिन काउंटी कोरोनोर के दफ्तर की ओर से जारी बयान के अनुसार शेरिफ कार्यालय को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है. हालांकि अभिनेता के कैम्पेन अधिकारियों ने आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है.
अधिकारियों ने एक बयान में कहा, 'रॉबिन विलियम्स का निधन हो गया है. वह गंभीर अवसाद से जूझ रहे थे. यह एक दुखद और आकस्मिक क्षति है. उनका परिवार इस मुश्किल समय में शोकाकुल होने की वजह से अपनी निजता बनाए रखने की मांग करता है.'
विलियम्स की पत्नी सुसान श्नाइडर ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' से कहा, 'मैंने अपना पति और सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है, जबकि दुनिया ने अपने सबसे प्रिय कलाकार और खूबसूरत इंसान को खो दिया. मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं. रॉबिन के परिवार की ओर से हम इस शोक की घड़ी में निजता बनाए रखने की मांग करते हैं.'
सुसान ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि इस बात पर ध्यान नहीं दिया जाएगा कि रॉबिन की मौत कैसे हुई, बल्कि आनंद और हंसी के उनके अनगिनत पलों को याद रखा जाएगा जो उन्हें लाखों लोगों को दिए.' 1997 में एंटरटेनमेंट वीकली पत्रिका ने विलियम्स को 'सबसे हंसोड़ जीवित व्यक्ति' की उपाधि दी थी. अभिनेता ने फिल्मों और टेलीविजन पर अपने किरदारों के साथ दर्शकों को हंसी के ढेरों पल दिए थे.
विलियम्स को उनके गंभीर किरदारों के लिए सराहना मिली. 1997 में आई फिल्म ‘गुडविल हंटिंग’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार मिला था. इसके अलावा वह ‘फिशर किंग’ (1991), ‘डेड पोइट्स सोसाइटी’ (1989) और ‘गुड मॉर्निंग, वियतनाम’ (1987) में अपने किरदारों के लिए भी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकित हुए थे. 1951 में शिकागो में जन्मे विलियम्स अपनी पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय अमेरिकी कलाकारों में से एक थे. वह हाल में ‘द क्रेजी वन्स’ टीवी सीरीज में नजर आए थे.