ऑस्कर 2014 होस्ट एलेन डीजेनरेस की एक सेल्फी ने ट्विटर के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. खबर लिखे जाने तक इस सेल्फी को 15 लाख से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका था. दरअसल, उनकी यह सेल्फी ऑस्कर समारोह की है. जिसे हॉलीवुड अभिनेता ब्रेडली कूपर ने खींची.
दरअसल, शो के दौरान एलेन डीजेनरेस अभिनेत्री मेरल स्ट्रीप के साथ फोटो लेना चाहती थीं. उन्होंने फिर चैनिंग टेंटम को भी बुला लिया. इसके बाद ब्रेडली कूपर को भी.
धीरे-धीरे ये ग्रुप बहुत बड़ा हो गया. ब्रेडली कूपर ने एलेन के स्मार्टफोन से ये सेल्फी खींची. इसमें जेनिफर लॉरेंस, मेरिल स्ट्रीप, जूलिया रॉबर्ट्स, ब्रेड पिट, केविन स्पेसी, चेनिंग टेंटम, लूपिता न्योंग और एंजलिना जोली मौजूद हैं.
इसके बाद एलेन इस तस्वीर को ट्विटर पर डाल दी. उन्होंने लिखा, 'काश ब्रेडली के हाथ और लंबे होते. आज तक की सबसे बेहतरीन फोटो.' यह तस्वीर कुछ ही देर में ट्विटर पर वायरल हो गई. महज 5 मिनट के अंदर इसे 1 लाख बार रिट्वीट किया गया और 40 मिनट में 1 मिलियन से ज्यादा बार. यह ट्विटर इतिहास का सबसे ज्यादा बार रिट्वीट किया गया सेल्फी है.
If only Bradley's arm was longer. Best photo ever. #oscars pic.twitter.com/C9U5NOtGap
— Ellen DeGeneres (@TheEllenShow) March 3, 2014