इस साल ऑस्कर अवॉर्ड को 90 साल हो गए. इतने सालों के इतिहास में ऑस्कर के दौरान ऐसे कई मौके आए जब बड़ी चूक हुई. पिछली साल ऑस्कर के इतिहास की सबसे बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली.
बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 'ला ला लैंड' और 'मूनलाइट' दोनों फिल्में नॉमिनेटेड थी. ला ला लैंड को विजेता घोषित किया गया. टीम स्टेज पर ट्रॉफी लेने भी आ गई थी, लेकिन तभी अनाउंस किया गया कि गलती से ला ला लैंड की अनाउंसमेंट हो गई थी. असल में ट्रॉफी मूनलाइट को मिली है.
मौके जब ऑस्कर में सरेआम हुईं बड़ी गलतियां
लेकिन ये गलती दोबारा नहीं हो इसके लिए इस बार अवॉर्ड शो के दौरान खास ख्याल रखा गया. इस बार विजेताओं का नाम लिखे गए एनवेलप में फॉन्ट साइज को काफी बड़ा रखा गया. पिछली बार फॉन्ट साइज छोटा होने की वजह से गलत फिल्म की घोषणा हो गई थी. इस बात की ट्विटर पर भी मजाक उड़ा. फैंस ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
No one’s confusing one envelope for another this year. Check out that font size. pic.twitter.com/SrAYOB4INV
— Joanna Piacenza (@jpiacenza) March 5, 2018
Omg they made the letters on the envelope so big this year to avoid another mix up hahaha #Oscars pic.twitter.com/VdpFkjKfBx
— Alvin Tiamzon (@tiamy) March 5, 2018
If the font were any bigger on the Oscar envelopes, they could be one of the three billboards
— Jesse David Fox (@JesseDavidFox) March 5, 2018