scorecardresearch
 

Oscars 2024 Best Moments: प्रेग्नेंसी का ऐलान-न्यूड हुए जॉन सीना, ऑस्कर्स में पहुंचा कुत्ता, इवेंट के स्पेशल मोमेंट

ऑस्कर्स 2024 साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रहा. 11 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में फिल्म ओपनहाइमर ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इस सेरेमनी में कई सरप्राइज देखने को मिले. तो वहीं सेलेब्स ने अपनी स्पीच और परफॉरमेंस से दर्शकों को इमोशनल भी किए. देखिए ऑस्कर्स 2024 के बेस्ट मोमेंट्स यहां: 

Advertisement
X
वेनेसा हजेंस, जॉन सीना
वेनेसा हजेंस, जॉन सीना

Oscars 2024 Best Moments: ऑस्कर्स 2024 साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रहा. 11 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में फिल्म ओपनहाइमर ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और किलियन मर्फी ने अपने पहले ऑस्कर अवॉर्ड जीते तो वहीं क्रिस्टोफर नोलन को भी बतौर डायरेक्टर अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. तीन घंटे से ज्यादा चली इस सेरेमनी में कई सरप्राइज देखने को मिले. तो वहीं सेलेब्स ने अपनी स्पीच और परफॉरमेंस से दर्शकों को इमोशनल भी किए. देखिए ऑस्कर्स 2024 के बेस्ट मोमेंट्स यहां: 

Advertisement

वेनेसा हजेंस की प्रेग्नेंसी

ऑस्कर्स 2024 का आगाज काफी बड़े सरप्राइज के साथ हुआ था. अवॉर्ड शो के रेड कारपेट पर एक्ट्रेस वेनेसा हजेंस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. रेड कारपेट पर वेनेसा हजेंस खूबसूरत ब्लैक गाउन पहने उतरीं. उन्होंने इस ड्रेस में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया और सभी को हैरान कर दिया. 

जॉन सीना का न्यूड लुक

रेड कारपेट पर वेनेसा हजेंस ने सरप्राइज दिया तो वहीं ऑस्कर्स 2024 के मंच पर जॉन सीना को देख लोगों के होश उड़ गए. हॉलीवुड स्ट्रीकर के रूप में जॉन सीना स्टेज पर आए. न्यूड लुक में उन्होंने बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइन का अवॉर्ड प्रेजेंट किया. 

रायन गोसलिंग परफॉरमेंस 

फिल्म बार्बी के अपने हिट गाने I'm Just Ken को एक्टर रायन गोसलिंग ने ऑस्कर्स 2024 के मंच पर परफॉर्म किया. इस दौरान उन्होंने अपनी 'ला ला लैंड' को-स्टार एमा स्टोन के साथ भी एक खास मोमेंट शेयर किया. ये परफॉरमेंस काफी दमदार था, जिसपर सभी गेस्ट और ऑडियंस झूमी.

Advertisement

जिमी किमेल का ट्रम्प पर तंज 

ऑस्कर्स 2024 को कॉमेडियन और टीवी होस्ट जिमी किमेल ने होस्ट किया. ये चौथी बार था जब किमेल को ऑस्कर्स होस्ट करने का मौका मिला. हालांकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उनके बारे में भला-बुरा लिखने से पीछे नहीं रहे. लेकिन ट्रम्प की बात का जवाब भी किमेल ने जबरदस्त दिया, जो सोशल मीडिया पर हिट हो गया है.

ट्रम्प ने जिमी किमेल को लेकर ट्वीट किया, 'ऑस्कर्स में किमेल से बकवास कोई होस्ट है? किमेल को निकाल दो और उसे किसी दूसरे सस्ते और बेकार एक्टर से रिप्लेस कर दो.' इसके जवाब में जिमी किमेल ने ट्रम्प के कानूनी पचड़ों की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'तुम्हारे जेल में जागते रहने का टाइम खत्म नहीं हो गया?' 

माइकल कीटन का बैटमैन मोमेंट

हॉलीवुड के फेमस बैटमैन रहे माइकल कीटन भी ऑस्कर्स 2024 में पहुंचे थे. सेरेमनी के दौरान बैटमैन फिल्मों में पेंगविन और मिस्टर फ्रीज का रोल निभाने वाले एक्टर Arnold Schwarzenegger और Danny DeVito मंच पर अवॉर्ड प्रेजेंट करने पहुंचे. इस दौरान दोनों ने माइकल कीटन के साथ मजाक किया, जो ऑस्कर्स के इतिहास का हिस्सा बन गया है.

मेसी द डॉग

Advertisement

फिल्म एनाटमी ऑफ अ फॉल में स्नूप का किरदार निभाने वाले डॉग मेसी ने भी ऑस्कर्स 2024 में शिरकत की. फैंस मेसी द डॉग को देखकर बेहद खुश थे. होस्ट जिमी किमेल ने सेरेमनी में मेसी को इंट्रोड्यूस किया. साथ ही मेसी को ताली बजाते भी देखा गया.

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की स्पीच 

फिल्म द होल्डओवर्स के लिए एक्ट्रेस Da'Vine Joy Randolph ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता. ये Da'Vine का पहला ऑस्कर अवॉर्ड था, जिसे पाकर वो अपने इमोशन्स को रोक नहीं पाईं. Da'Vine ने कहा कि एक्टिंग को उन्होंने अपने करियर के रूप में नहीं चुना था. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो इतने बड़े मंच पर पहुंच पाएंगी. अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए Da'Vine Joy Randolph ने कहा कि वो लोगों की भीड़ अपने जैसी अकेली लड़की थीं, जिसकी वजह से उन्हें बुरा महसूस होता था. उन्होंने हमेशा अलग बनने की कोशिश की, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है कि वो जैसी हैं अच्छी हैं.

रायन और एमिली की मस्ती  

फिल्म ओपनहाइमर की एक्ट्रेस एमिली ब्लंट और बार्बी के एक्टर रायन गोसलिंग को ऑस्कर्स 2024 में मस्ती करते देखा गया. दोनों अवॉर्ड प्रेजेंट करने साथ आए थे. इस दौरान वो अपनी फिल्म को लेकर स्टेज पर बहस करते दिखे. ये मजेदार मोमेंट वायरल हो रहा है.

Advertisement

आपके लिए ऑस्कर्स 2024 का कौन-सा मोमेंट बेस्ट था?

Live TV

Advertisement
Advertisement