scorecardresearch
 

Oscar Awards 2025: अनोरा बनी बेस्ट फिल्म, एड्रियन ब्रॉडी-माइकी मैडिसन ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ. इवेंट में सितारों का जलवा देखने को मिला. फिल्म अनोरा ने 5 अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी और बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार माइकी मैडिसन ने जीता. अनोरा को बेस्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला. देखें विनर्स लिस्ट...

Advertisement
X
माइकी मैडिसन-एड्रियन ब्रॉडी (Credit: AP)
माइकी मैडिसन-एड्रियन ब्रॉडी (Credit: AP)

97वें अकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2025 का शानदार आगाज हुआ. इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ'ब्रायन ने होस्ट किया. पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली. इवेंट में हॉलीवुड सितारों का जलवा देखने को मिला. फिल्म अनोरा की धूम रही, इसने 5 अवॉर्ड जीते. बेस्ट एक्टर बने एड्रियन ब्रॉडी और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड माइकी मैडिसन ने जीता.

Advertisement

'अनोरा' ने जीते 5 अवॉर्ड
ऑस्कर अवॉर्ड में अनोरा ने 5 अवॉर्ड अपने नाम किए. इसकी हीरोइन माइकी मैडिसन बेस्ट एक्ट्रेस बनीं. फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जीता. इस सक्सेस से फिल्म के डायरेक्टर सीन बेकर की खुशी का ठिकाना नहीं है.

सीन बेकर ने रचा इतिहास
ऑस्कर्स 2025 में फिल्म अनोरा ने सबको टफ कॉम्पिटिशन दिया. इसके डायरेक्टर सीन बेकर ने रिकॉर्ड तोड़ा है. वो पहले ऐसे डायरेक्टर बने हैं जिन्होंने एक ही फिल्म के लिए उसी साल में 4 ऑस्कर जीते हैं. उन्होंने बेस्ट पिक्चर, डायरेक्टर, ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, एडिटिंग का अवॉर्ड जीता.

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई 'अनुजा'
'अनुजा' बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में अवॉर्ड जीतने से चूक गई. इसे एडम ग्रेव्स ने बनाया है. प्रियंका चोपड़ा, गुनीत मोंगा बतौर को-प्रोड्यूसर मूवी से जुड़ी हैं. अनुजा, 9 साल की बच्ची की कहानी है, जो फैक्ट्री में काम करती है. अनुजा का रोल सजदा पठान ने निभाया है. वो असल में चाइल्ड लेबर थीं. उन्हें एनजीओ 'सलाम बालक ट्रस्ट' ने रेस्क्यू किया था. सजदा को पढ़ने लिखने का मौका दिया.
 

Advertisement

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- कीरन कल्किन (ए रियल पेन)

कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ा. अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया. अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया.


बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जोई सल्दाना (एमीलिया पेरेज)

अवॉर्ड जीतने के बाद जोई इमोशनल हुईं. स्टेज पर आकर उन्होंने फिल्म की कास्ट, क्रू और फैमिली का शुक्रिया अदा किया.

देखें विनर्स लिस्ट...

बेस्ट फिल्म- अनोरा
बेस्ट एक्टर- एड्रियन ब्रॉडी (द ब्रूटलिस्ट)
बेस्ट एक्ट्रेस- माइकी मैडिसन (अनोरा)
बेस्ट डायरेक्टर- सीन बेकर (अनोरा)
बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग- द सब्सटेंस
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉन्क्लेव
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- फ्लो
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- इन द शैडो ऑफ द साइप्रस
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- पॉल टेजवेल (विकेड)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- अनोरा (सीन बेकर)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- El Mal (एमीलिया पेरेज)
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नो अदर लैंड
बेस्ट साउंड- ड्यून: पार्ट टू
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट अ रोबोट
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- आई एम स्टिल हियर (ब्राजील)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- द ब्रूटलिस्ट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- द ब्रूटलिस्ट

Live TV

Advertisement
Advertisement