scorecardresearch
 

पाकिस्तानी एक्टर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस को किया Kiss, ट्विटर पर मचा हंगामा

नेटफ्लिक्स शो 'द क्राउन' का पांचवा सीजन रिलीज हो गया है. इस शो में पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी को Kiss करते दिखाया गया है. दोनों का ये सीन देख यूजर्स बौखला गए हैं. ट्विटर पर कुछ यूजर्स को ये सीन पसंद आ रहा है तो कुछ शर्म से पानी-पानी हुए जा रहे हैं. 

Advertisement
X
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी
पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द क्राउन' का सीजन 5 स्ट्रीम हो गया है. इस शो में ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके परिवार की कहानी को दिखाया गया है. शो के पांचवे सीजन में प्रिंस चार्ल्स (अब किंग चार्ल्स तृतीय) और प्रिंसेस डायना की शादी और तलाक को दिखाया गया है.

Advertisement

प्रिंसेस डायना ने तलाक के बाद ब्रिटिश-पाकिस्तानी हार्ट सर्जन डॉक्टर हसनत खान को डेट किया था. 'द क्राउन' में डॉक्टर हसनत का किरदार पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद ने निभाया है. डायना का किरदार निभा रहीं हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी और हुमायूं के बीच एक किसिंग सीन शो में दिखाया गया है, जो काफी चर्चा में है. 

सीन देख बौखलाए ट्विटर यूजर्स

पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद और हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी को Kiss करते देख फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बौखला गए हैं. इसे लेकर ट्विटर पर तूफान खड़ा हो गया है. हुमायूं और एलिजाबेथ का Kiss करना कुछ यूजर्स को पसंद आ रहा है तो कुछ शर्म से पानी-पानी हुए जा रहे हैं. 

एक तरफ कई यूजर्स हैं जो हॉलीवुड के इतने बड़े शो में हुमायूं सईद को देख खुश हो रहे हैं. फैंस का कहना है कि एक्टर ने पाकिस्तान का नाम दुनियाभर में रोशन किया है. वो इस शो के साथ-साथ बहुत कुछ बड़ी चीजें डिजर्व करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने भी नहीं सोचा था कि उन्हें हुमायूं को पर्दे पर किसी को Kiss करते देखने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

कुछ यूजर्स का कहना है कि हुमायूं सईद को यूं ऑनस्क्रीन Kiss करते देखना शर्म की बात है. अगर कोई एक्ट्रेस ऐसा करती तो हंगामा हो जाता है. वहीं हुमायूं के फैंस उनका साथ देते हुए कह रहे हैं कि एक्टर को इतने बड़े शो में काम करते देख खुश होना चाहिए, ना कि बुराई करनी चाहिए. 

हुमायूं सईद और एलिजाबेथ डिबेकी का किसिंग सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों के किसिंग सीन के अलावा उनकी केमिस्ट्री के भी चर्चे हो रहे हैं. दर्शकों को दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंसेस डायना और डॉक्टर हसनत खान की पहली मुलाकात साल 1995 में हुई थी. दोनों के रिश्ते की शुरुआत कुछ समय बाद हुई. दोनों अपने रिश्ते को दुनिया की नजरों से छुपाए हुए थे. अगस्त 1997 में डायना का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement