scorecardresearch
 

पामेला एंडरसन हैं सख्तमिजाज मां

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का कहना है कि वह अपने बच्चों के प्रति बहुत सख्तमिजाज हैं. वह अपने बेटों को कुछ भी करने की छूट देने से पहले उनसे समझौते पर हस्ताक्षर करवाती हैं.

Advertisement
X
पामेल एंडरसन
पामेल एंडरसन

हॉलीवुड अभिनेत्री पामेला एंडरसन का कहना है कि वह अपने बच्चों के प्रति बहुत सख्तमिजाज हैं. वह अपने बेटों को कुछ भी करने की छूट देने से पहले उनसे समझौते पर हस्ताक्षर करवाती हैं.

Advertisement

वेबसाइट 'Femalefirst.co.uk' के मुताबिक, पीपुल पत्रिका ने पामेला के हवाले से बताया, 'मैंने जब बेटे को कार चलाने के लिए दिया, पहले उनसे इस समझौते पर हस्ताक्षर कवाया कि वे शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएंगे और लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार नहीं करेंगे.'

पामेला का कहना है कि वह अपने पति टॉमी ली को पहली नजर में ही दिल दे बैठी थी.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement