अमेरिकी टीवी सीरियल 'बेवाच' के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस पामेला एंडरसन व्हेल के शिकार को रोकने में मदद करने के लिए एक अभियान से जुड़ गई हैं.
वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल की पामेला एक एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट हैं. वह दुनियाभर में समुद्री वन्यजीवों और उनके आवास की रक्षा के क्रम में 'सी शिपयार्ड कंजर्वेशन सोसायटी' के बॉर्ड ऑफ डायरेक्र्ट्स में शामिल हो गई हैं. पामेला को जापान में व्हेल के शिकार के खिलाफ आवाज बुलंद करने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा, 'जापान अब दक्षिणी महासागर का रुख कर रहा है, जहां इसका घातक औद्योगिक व्हेल शिकार बेड़ा इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस और ऑस्ट्रेलियन फेडरल कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर अपने अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभयारण्य में अति बुद्धिमान और सामाजिक मछली व्हेल का शिकार करेगा.'
उन्होंने कहा, 'अगर व्हेल उनके अंटार्कटिक अभयारण्य के दूरदराज के निर्जन प्रदेशों में भी सुरक्षित नहीं रहेंगी, तो कहां सुरक्षित रहेंगी?'
पामेला को इस अभियान से जुड़ने पर 'गर्व' है. सी शिपयार्ड कंजर्वेशन सोसायटी फैरी द्वीप और जापान के तैजी कोव में होने वाले व्हेल के शिकार को लेकर फिक्रमंद हैं.
इनपुट: IANS